गोलियों से गूंजा हाईवे-30 किलोमीटर तक फायरिंग- जो सामने आया मारी गोली
बाइक पर सवार होकर आए चार बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग करते हुए हाईवे के ऊपर अपना कहर बरपा दिया।
बेगूसराय। बाइक पर सवार होकर आए चार बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग करते हुए हाईवे के ऊपर अपना कहर बरपा दिया। तकरीबन 30 किलोमीटर के दायरे में बाईक दौडाते रहे बदमाशों ने रास्ते में जो भी आया उसे ही शूट कर दिया। ताबड़तोड़ गोली चलने की इस वारदात में तकरीबन दर्जन भर लोगों को गोलियां लगी हैं। जिनमें से एक व्यक्ति की मौत हो गई है। बाकी बचे 10 लोग अस्पताल में भर्ती होकर जीवन पाने के लिए मौत से संघर्ष कर रहे हैं।
बेगूसराय के एसपी योगेंद्र कुमार ने बताया है कि दो बाइकों पर सवार होकर आए चार बदमाशों ने हाइवे पर ताबड़तोड़ फायरिंग की घटना को अंजाम दिया है। सीरियल शूटर्स के तौर पर आए चार बदमाशों में से बाइक पर पीछे बैठे लोगों ने तकरीबन 30 किलोमीटर के दायरे में हाईवे पर अपनी बाईकों को दौडाते हुए ताबड़तोड़ फायरिंग की घटना को अंजाम दिया है। बाईक पर सवार होकर आए शूटरों ने मास्क लगाकर अपने मुंह ढक रखे थे।
आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज के माध्यम से पता चला है कि दो बाइक पर सवार होकर आए बदमाशों ने इस वारदात को अंजाम दिया है। हालात कुछ ऐसे रहे कि हाईवे पर गाड़ी दौड़ा रहे बदमाशों ने जो भी सामने आया उसे गोली से शूट कर दिया। करीब 11 लोग बदमाशों की फायरिंग की चपेट में आए हैं जिनमें से पंचायत समिति सदस्य चंदन कुमार की मौत हो गई है। एक प्राइवेट फाइनेंस कर्मचारी समेत 10 अन्य घायल लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जिनमें 3 लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है। एसपी ने इस मामले में पुलिस की लापरवाही मानी है और 7 पुलिसवालों को सस्पेंड कर दिया है। उधर भारतीय जनता पार्टी में इसके विरोध में बंद का आह्वान किया है। केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने फायरिंग की। इस घटना के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से इस्तीफा मांगा है।