बाजार में झुमका गिरा नहीं बाइक सवार बदमाशों ने झटका- महिला..
स्थानीय लोग बदमाशों के पीछे दौड़े लेकिन वह गलियों की भूल भुलैया में घुसकर फरार हो गए।
लखनऊ। झुमके पहनने के बाद बेटे के साथ ऑटो में सवार होकर रिश्तेदार के घर जा रही महिला का बाजार में कही भी झुमका गिर तो नहीं सका लेकिन बाइक पर सवार होकर पहुंचे लुटेरे ऑटो में बैठी महिला के कान से झुमके खींचकर भाग पड़े। मां की चीख को सुनकर जैसे ही बेटे ने बदमाश का हाथ पकड़ने की कोशिश की तो बदमाश ने उसका हाथ पकड़कर नीचे खींच लिया। चलती ऑटो से गिरे बेटे का सिर जमीन पर लगा और फट गया। स्थानीय लोग बदमाशों के पीछे दौड़े लेकिन वह गलियों की भूल भुलैया में घुसकर फरार हो गए।
दरअसल मलिहाबाद के हिम्मत खेड़ा की रहने वाली 52 वर्षीय राजरानी पाल अपने 35 वर्षीय बेटे दीपू, बेटी जूली तथा पड़ोस की महिला के साथ ऑटो में सवार होकर उन्नाव के अजगैन स्थित रिश्तेदार के घर जा रही थी। किनारे पर बैठी महिला जैसे ही माल रोड स्थित मधवापुर पुलिया के पास पहुंची, उसी समय पीछे से बाइक पर सवार होकर आए तेज रफ्तार 2 बदमाशों ने महिला के दान दाएं कान पर झपट्टा मारकर उसकी झुमकी नौंच ली। अचानक हुए इस हमले से राजरानी के कान से खून निकलने लगा। मां की चीख सुनकर बराबर में बैठे दीपू ने जैसे ही लुटेरे को पकड़ने के लिए अपना हाथ आगे बढ़ाया तो बदमाश ने दीपू का हाथ पकड़ कर उसे नीचे घसीट लिया। सड़क पर गिरते ही दीपू का सिर फट गया। सड़क पर दिनदहाड़े सबके सामने हुई इस घटना से अफरातफरी सी मच गई।
ड्राइवर ने तुरंत ऑटो रोका, लेकिन इसी बीच बदमाश मौके से भाग निकले। कुछ राहगीरों ने पीछा भी किया लेकिन बदमाश गलियों की भूलभुलैया में घुस कर फरार हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस के सामने मौके पर इकट्ठा हुई भीड़ ने दिनदहाड़े हुई लूट की इस वारदात पर गहरी नाराजगी जताई और कहा कि पुलिस सड़क पर दिखाई नहीं देती है, जिससे बदमाशों को लूट करने का आसानी से मौका मिल रहा है।