फिल्मी स्टाइल में आये बदमाश- फायरिंग कर लूटकर ले गये लाखों रूपये की ज्वेलरी
सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंचकर मौके का जायजा लेकर बदमाशों की तलाश में जुट गई है;
नई दिल्ली। बिहार के एक गांव में बदमाशों ने पहुंचकर फिल्मी स्टाइल में बम ब्लास्ट और फायरिंग कर दहशत बैठाकर वहां से लाखों रूपये की ज्वेलरी लूटकर ले गये। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंचकर मौके का जायजा लेकर बदमाशों की तलाश में जुट गई है।
मिली जानकारी के अनुसार छपरा के डिब्बी बाजार में चनचौरा गांव के रहने वाले शिवकुमार साह नाम के व्यक्ति की शॉप पर तीन बाइकों पर गये करीब 6 बदमाश पहुंचे, जहां पर जाकर उन्होंने बम बलास्ट और फायरिंग कर दी। बदमाशों के इस कारनामे वहां की पब्लिक घबरा गई। इसी बीच बदमाश बम और गोलियां से वहां के लोगों को डराकर करीब 5 लाख रूपये की कीमत के ज्वेलर्स वहां से लूटकर ले गये। बताया जा रहा है कि बदमाशों ने इस दौरान करीब एक दर्जन बम ब्लास्ट और फायरिंग की। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने वहां का जायजा बदमाशों की छानबीन में जुट गई है।