खराब सड़कों की वीडियो बना रही पार्षद को गोलियों से भूना- खड़े देखते..

लोगों ने एक युवा नेता की इस तरह दिनदहाड़े हत्या किए जाने पर अपना गुस्सा जाहिर किया है।

Update: 2024-02-10 10:23 GMT

नई दिल्ली। शासन प्रशासन की पोल खोलने के लिए खराब सड़कों की वीडियो बना रही महिला पार्षद की गोलियों से भूनकर हत्या कर दी गई। दिनदहाड़े बाइक पर सवार होकर पहुंचे हमलावरों द्वारा की गई पार्षद की इस हत्या की वारदात को लोग खड़े देखते रहे। घटना के बाद लोगों में गुस्से की लहर दौड़ गई और लोगों ने एक युवा नेता की इस तरह दिनदहाड़े हत्या किए जाने पर अपना गुस्सा जाहिर किया है।

दरअसल दक्षिण अमेरिकी देश इक्वाडोर की 29 वर्षीय पार्षद डियाना कारनेरो गुयास नारंजल इलाके में खराब सड़कों का वीडियो रिकॉर्ड कर रही थी।

शायद उनका यह वीडियो बनाना विरोधियों को रास नहीं आया। जिसके चलते बाइक पर सवार होकर पहुंचे दो लोगों ने खराब सड़कों का वीडियो बना रही युवा महिला पार्षद डियाना के सिर में गोली मार दी और मौके से फरार हो गए।

हमलावरों द्वारा यह सब कुछ इतनी जल्दबाजी में अंजाम दिया गया कि मौके पर खड़े लोग देखते रह गए। हमले के तुरंत बाद डियाना को हॉस्पिटल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

जानकारी मिल रही है कि अभी तक महिला पार्षद के इस मर्डर के सिलसिले में किसी को गिरफ्तार नहीं किया गया है और पुलिस हमलावरों की पहचान के प्रयास करते हुए उनकी तलाश कर रही है।

Tags:    

Similar News