3 लोगों की गिरफ्तारी से हुआ साफ हमारी पार्टी में नहीं बिकते टिकट
डिप्टी सीएम का कहना है कि बहुत सारे लोग ऐसे रहे जो इलेक्शन जीतकर नगर निगम में पहुंचना चाहते हैं।;
नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने कहा है कि आम आदमी पार्टी दिल्ली में हो रहे नगर निगम के चुनाव में जीत हासिल कर रही है। जिसके चलते लोग भाग दौड़कर पार्टी का टिकट हासिल करने की जुगत भिडा रहे हैं, लेकिन जिस तरह से पैसे लेकर टिकट दिलाने का दावा करने वाले 3 लोग गिरफ्तार किए गए हैं, उससे यह बात पूरी तरह से साफ हो गई है कि हमारी पार्टी के टिकट पैसे लेकर नहीं दिए जाते हैं।
बुधवार को आम आदमी पार्टी द्वारा बुलाई गई प्रेस कॉन्फ्रेंस में मीडिया कर्मियों से बातचीत करते हुए आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने कहा है कि राजधानी दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी को इस बात का पता चल चुका है कि वह नगर निगम के इलेक्शन हार रही है और आम आदमी पार्टी प्रचंड बहुमत के साथ चुनाव जीतने जा रही है। ऐसे हालातों के बीच जाहिर है कि आम आदमी पार्टी के टिकट की मांग होना लाजमी है।
डिप्टी सीएम का कहना है कि बहुत सारे लोग ऐसे रहे जो इलेक्शन जीतकर नगर निगम में पहुंचना चाहते हैं। उन्होंने टिकट के लिए इधर-उधर प्रयास किए और पूरी जुगत भी भिडाई। लेकिन आम आदमी पार्टी के लिए यह संतुष्टि की बात है कि पैसे लेकर टिकट दिलाने का दावा करने वाले 3 लोगों की गिरफ्तारी से यह साबित हो गया है कि आम आदमी पार्टी में टिकट बिकते नहीं, बल्कि मेहनत करने वाले कार्यकर्ताओं को ही दिए जाते हैं। डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने कहा है कि अगर कोई पैसे लेकर टिकट दे रहा है या बेच रहा है तो 3 लोगों की गिरफ्तारी से यह बात साफ हो गई है कि हमारी पार्टी में टिकट नहीं बिकते हैं। जिसने पैसे दिए या जिसने लिए उसे टिकट नहीं मिला। उन्होंने कहा कि यह एक लिटमस टेस्ट था जिसमें आखिरकार हम पास हुए हैं।