व्हाट्सएप स्टेटस पर छात्रा ने लगाया टीचर का डांस- आया फोन लगा ली फांसी

जब छात्रा को स्कूल से आए फोन पर डाट-फटकार लगी तो छात्र ने टीचर से माफी मांगने के बाद फांसी के फंदे पर झूलकर जान दे दी।

Update: 2023-09-09 05:48 GMT

प्रयागराज। शिक्षक दिवस के मौके पर टीचर के साथ किए गए डांस का वीडियो व्हाट्सएप स्टेटस पर लगाने के बाद जब छात्रा को स्कूल से आए फोन पर डाट-फटकार लगी तो छात्र ने टीचर से अपने किए के लिए माफी मांगने के बाद फांसी के फंदे पर झूलकर मौत को गले लगा लिया। छात्रा की मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। दरअसल प्रयागराज के सर्कुलर रोड निवासी लवकुश की 16 वर्षीय बेटी पलक जायसवाल जो शहर के एक कान्वेंट स्कूल में 11वीं की छात्रा थी, उसने क्लास में शिक्षक दिवस मनाते हुए अन्य लड़कियों के साथ टीचर संग डांस किया था। कई छात्राओं ने इसका वीडियो बना लिया।

अन्य छात्रा से लिए गए वीडियो को पलक ने अपने व्हाट्सएप स्टेटस पर लगा लिया था। मामले की जानकारी मिलते ही स्कूल टीचर ने छात्रा की मां को कॉल कर पलक द्वारा व्हाट्सएप स्टेटस पर वीडियो लगाए जाने को लेकर आपत्ति जताई। टीचर से बेटी की शिकायत सुनने के बाद मां ने पलक को जानकारी देते हुए इसके लिए उसे काफी डांट फटकार लगाई। मां से मिली डांट फटकार के बाद पलक ने टीचर को फोन किया और स्टेटस लगाने के लिए माफी मांगी।


दोपहर के करीब जब उसका भाई सिद्धार्थ अपने घर पहुंचा तो भीतर के नजारे को देखते ही उसकी चीख निकल गई। क्योंकि पलक फांसी के फंदे पर झूल रही थी। परिजन छात्रा को तत्काल फांसी के फंदे से उतारकर एक निजी अस्पताल में ले गए, जहां डॉक्टर ने छात्रा को मृत घोषित कर दिया। घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने छात्रा के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। कैंट पुलिस ने छात्रा के फांसी लगाने के मामले की तफतीश शुरू करते हुए प्रिंसिपल और टीचर से पूछताछ की और उनके बयान दर्ज किए हैं।

Full View

Tags:    

Similar News