मुठभेड़ में मारे गए चार महिला सहित छह माओवादी

तेलंगाना में छत्तीसगढ़ की सीमा से लगे जंगल क्षेत्र में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में छह माओवादी मारे गए।

Update: 2021-12-28 04:53 GMT

हैदराबाद। तेलंगाना में छत्तीसगढ़ की सीमा से लगे जंगल क्षेत्र में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में छह माओवादी मारे गए।

मारे गए माओवादियों में चार महिलाएं थीं। भद्राद्री कोठागुडम के पुलिस अधीक्षक सनील दत्त ने बताया कि पुलिस को विश्वसनीय जानकारी मिली थी कि काफी संख्य में माओवादी इकट्ठा हुए हैं और तेलंगाना तथा छत्तीसगढ़ सीमा से लगे चार्ला-किस्तराम पुलिस बल पर हमला करने की योजना बना रहे हैं। इस सूचना के आधार ग्रेहाउंड, भद्राद्री कोठागुडम जिला पुलिस, जिला रिजर्व गार्ड (किस्तराम-सुकमा) और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) की 141बटालियन ने संयुक्त रूप से पेसल्लापाडु वन क्षेत्र में तलाश अभियान चलाया।

उन्होंने बताया कि सुबह करीब सात बजे किस्तराम थाना क्षेत्र के पेसल्लापाडु के दक्षिण-पूर्व में सुरक्षा बलों के जवानों और माओवादियों के बीच मुठभेड़ हुई। इस दौरान छह माओवादी मारे गए और उनके बाद राइफल्स तथा तीन डीबीबीएल सहित पांच हथियार बरामद हुए। साथ ही चार रॉकेट लॉन्चर और अन्य सामान भी मुठभेड़ वाली जगह से मिले हैं।

Tags:    

Similar News