बारात में शामिल होने आए युवक की गोली मारकर हत्या

जिले में बारात में शामिल होने आये एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई;

Update: 2022-05-11 07:50 GMT

भिण्ड। मध्यप्रदेश के भिण्ड जिले में बारात में शामिल होने आये एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई।

पुलिस सूत्रों ने आज बताया कि गोहद थाना क्षेत्र के कुंअरपुर में अपने रिश्तेदार की बारात में कल रात शामिल होने आए रुस्तम गुर्जर को ग्वालियर निवासी भारत सिंह गुर्जर ने गोली मार दी। इस घटना में रुस्तम को उपचार के लिए ग्वालियर ले जाया गया, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गयी थी। आरोपी अपने दो अन्य साथी निरंजन सिंह गुर्जर और रामलखन सिंह गुर्जर के साथ आया था।

पुलिस ने इस मामले में प्रकरण दर्ज कर जांच में लिया है।

वार्ता

Tags:    

Similar News