सिक्योरिटी गार्ड की कर दी गई हत्या- कम्बल से लिपटा मिला शव

सूचना पाकर मौके पर पहुंची ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भिजवा दिया है और आगे की कार्यवाही में जुट गई है।;

Update: 2022-12-22 10:16 GMT

कानपुर। थाना गांधीनगर इलाके में एक सिक्योरिटी गार्ड की ईंट से सिर कूचकर हत्या कर दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भिजवा दिया है और आगे की कार्यवाही में जुट गई है।

मिली जानकारी के अनुसार थाना गोविंद नगर इलाके की टी-ब्लॉक में श्याम कृपा नाम का एक निर्माणाधीन अपार्टमेंट है। अपार्टमेंट के ग्राउंड फ्लोर पर जमीन पर सिक्योरिटी गार्ड बिस्तर लगाकर सोते थे लेेकिन हत्यारों ने सोते वक्त ईंट से सिर कूच कर हत्या कर दी। 55 वर्षीय सिक्योरिटी गार्ड नौबस्ता के संजयगांधी नगर निवासी थे, जिनका नाम चन्द्र प्रकाश है। बताया जा रहा है कि सुबह में जब मजदूर कार्य करने के लिये पहुंचे तो बिस्तर में ही शव कम्बल से ढ़का हुआ मिला।

Tags:    

Similar News