मिशनरी स्कूल में जय श्रीराम कहना हुआ गुनाह- बच्चे की पिटाई- टीचर..

बालक का जय श्री राम बोलना इतना बड़ा गुनाह बन गया कि बालक के मुंह से जय श्री राम निकलते ही टीचर ने उसकी जमकर पिटाई कर दी।

Update: 2023-07-29 09:40 GMT

कानपुर। मिशनरी स्कूल में बालक का जय श्री राम बोलना इतना बड़ा गुनाह बन गया कि बालक के मुंह से जय श्री राम निकलते ही टीचर ने उसकी जमकर पिटाई कर दी और हिदायत देते हुए कहा कि अगर किसी अन्य ने इसी तरह जय श्री राम बोला तो उसका भी इस बालक जैसा ही हाल होगा। मामले का पता चलने पर स्कूल पहुंचे अभिभावकों ने बालक की पिटाई पर गहरी आपत्ति जताते हुए वहां पर हंगामा किया। मामले की गंभीरता को समझते हुए फिलहाल प्रिंसिपल ने बच्चे की पिटाई के आरोपी टीचर को सस्पेंड कर दिया है और पूरे मामले के जांच के लिए कमेटी बनाई है।

महानगर के बर्रा विश्व बैंक कॉलोनी में रहने वाले सत्येंद्र द्विवेदी एवं हर्षित द्विवेदी के बेटे अथर्व एवं शास्वत जब 25 जुलाई को सैेंट थामस स्कूल गए थे तो आरोप है कि टीचर चंदन क्रस्टी की क्लास में दोनों बच्चों ने जय श्री राम बोल दिया। बच्चों के मुंह से जय श्री राम बाहर निकलते ही चंदन बुरी तरह से गुस्से में आ गए और दोनों बच्चों के कान खींचते हुए उन्हें स्टॉफ रूम के भीतर ले गए जहां दोनों की जमकर बेरहमी के साथ पिटाई की गई। इसके बाद टीचर ने हाथ ऊपर कराते हुए दोनों को खड़ा कर दिया। दोनों की पिटाई करने के तमतमाते हुए क्लास में लौटे टीचर ने अन्य बच्चों को हिदायत दी कि अगर किसी ने उनकी क्लास में जय श्री राम या अन्य धार्मिक शब्दों का इस्तेमाल किया तो उनका भी यही हाल होगा।


घर पहुंचे बच्चों ने जब परिजनों को जानकारी देते हुए अपने शरीर पर पड़े चोट के निशान दिखाए तो अभिभावकों का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया। आक्रोश में आए परिजनों ने भाजपा पार्षद अवधेश त्रिपाठी को मामले की जानकारी दी। सेंट थामस स्कूल में जय श्रीरात बोलने पर दो बच्चों की पिटाई की बात सुनते ही अन्य अभिभावकों में भी रोष दौड़ गया। एक दूसरे संपर्क करने के बाद इकट्ठा हुए सभी अभिभावक सेंट थॉमस स्कूल पहुंचे और वहां पर हंगामा करते हुए आरोपी टीचर के खिलाफ कार्यवाही की डिमांड की। अभिभावकों के सामने टीचर को बुलाकर जब पूछताछ की गई तो वह पिटाई की बात से मुकर गया। लेकिन क्लास के अन्य बच्चों से जब पूछताछ की गई तो असलियत सामने आ गई। बच्चों के खुलासे पर फिलहाल आरोपी टीचर को सस्पेंड कर दिया गया है।Full View

Tags:    

Similar News