आईटी अफसर बनकर कारोबारी के घर में डकैती-ले गए 1 किलो सोना व नकदी

आईटी अफसर बनकर घुसे आधा दर्जन से भी अधिक लोग 1 किलोग्राम सोना और नगदी लूटकर आराम के साथ गाड़ी में बैठकर फरार हो गए।

Update: 2021-12-19 07:08 GMT


हैदराबाद। रियल एस्टेट कारोबारी के घर में आईटी अफसर बनकर घुसे आधा दर्जन से भी अधिक लोग 1 किलोग्राम सोना और नगदी लूटकर आराम के साथ गाड़ी में बैठकर फरार हो गए। पुलिस ने इस मामले में ताबड़तोड़ कार्यवाही करते हुए 5 बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है।

हैदराबाद के गाचीबोवली इलाके में रियल एस्टेट कारोबारी वेंकट सुब्रमण्यम के यहां पिछले तकरीबन डेढ़ साल से कलेक्शन एजेंट का काम कर रहे मास्टरमाइंड एम जसवंत ने शराब पीते समय अपने दोस्तों के साथ कारोबारी के यहां रेड डालने का कार्यक्रम बना लिया। रियल स्टेट कारोबारी का ऑफिस जिस कांप्लेक्स के भीतर था, वहां पर एक रेस्टोरेंट भी है। कारोबारी का स्टाफ उक्त रेस्टोरेंट में अक्सर शराब पीने जाता था। रेस्टोरेंट को दो अन्य आरोपी वाई अरविंद और एस संदीप चलाते थे। यहीं पर एम जसवंत की दोनों के साथ दोस्ती हो गई। जसवंत ने शराब पीने के दौरान अरविंद और संदीप को बताया कि किस तरह से उसके मालिक द्वारा इनकम टैक्स का भुगतान नहीं किया गया है। यहीं पर तीनों के दिमाग में आई टी अफसर बनकर उसके घर छापा मारने का आईडिया दिमाग में आया और लूट की योजना बना डाली। एम जसवंत वाई अरविंद और एस संदीप ने अपने छह अन्य साथियों के साथ लूट की योजना को अंजाम देने के लिए सबसे पहले नकली आईटी अफसर के आईडी कार्ड बनवाएं। इसके बाद इन लोगों ने सुब्रमण्यम की गैरमौजूदगी में उनके घर पर धावा बोला। इन लोगों ने घर में मौजूद व्यक्तियों को अपने नकली आईडी कार्ड दिखाएं और सभी के मोबाइल अपने कब्जे में कर लिये, जिससे सुब्रमण्यम के साथ कोई भी संपर्क स्थापित नहीं कर सके। इसके बाद इन लोगों ने बड़े आराम से घर में रखी अलमारियों और तिजोरियों को खंगाला और उनके भीतर मिले 1 किलो सोना और नकदी को लेकर चलते बने। पुलिस ने इस सिलसिले में आर के पुरम रेलवे स्टेशन से डकैती की इस वारदात में शामिल 5 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। जिनके कब्जे से 1 किलो 276 ग्राम सोना भी पुलिस ने बरामद कर लिया है। बाकी बचे लोगों को पकड़ने के लिए पुलिस द्वारा अपना जाल फैलाया गया है।

Tags:    

Similar News