लालू के बेटे तेजस्वी यादव के करीबी आरजेडी नेता को गोलियों से भूना
राष्ट्रीय जनता दल के नेता डॉक्टर राम इकबाल यादव को बाइक सवार तीन बदमाशों ने गोलियों से भूनकर मौत के घाट उतार दिया है;
पटना। राष्ट्रीय जनता दल के नेता डॉक्टर राम इकबाल यादव को बाइक सवार तीन बदमाशों ने गोलियों से भूनकर मौत के घाट उतार दिया है। करीबी की हत्या के बाद विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने राज्य में कानून व्यवस्था की स्थिति पर सरकार की कार्यवाही को लेकर सवाल उठाए हैं।
बिहार के गोपालगंज में बृहस्पतिवार की देर रात शादी समारोह में शामिल होने के बाद वापस घर लौट रहे राष्ट्रीय जनता दल के नेता एवं विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव के करीबी डॉक्टर राम इकबाल यादव पर बाइक पर सवार होकर आए तीन अज्ञात हमलावरों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। गोलियां लगने से गंभीर रूप से घायल हुए राष्ट्रीय जनता दल के नेता को स्थानीय लोगों द्वारा अस्पताल में ले जाकर भर्ती कराया गया। जहां पर डॉक्टरों ने जांच पड़ताल के बाद आरजेडी नेता को मृत घोषित कर दिया।
हत्या की इस वारदात के तुरंत बाद मृतक आरजेडी नेता के समर्थकों ने सड़क पर उतरते हुए बवाल काटा और जमकर विरोध प्रदर्शन करते हुए हमलावरों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग को लेकर पटना गोपालगंज मार्ग के यातायात को अवरुद्ध कर दिया।
तकरीबन 4 घंटे तक प्रदर्शनकारियों ने पुलिस को शव उठाने को अस्पताल में नहीं घुसने दिया। पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई के आश्वासन के बाद ग्रामीण समझाने पर शांत हुए। इसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।