रिश्ते हुए तार-तार, बेटे ने की माता-पिता की पिटाई, पुलिस ने पकड़कर...
एक अदालत ने वृद्ध माता-पिता की पिटाई के आरोप में कलयुगी पुत्र को न्यायिक हिरासत में भेजने का आदेश दिया है।
बालुरघाट। पश्चिम बंगाल की दक्षिण दिनाजपुर की एक अदालत ने वृद्ध माता-पिता की पिटाई के आरोप में कलयुगी पुत्र को न्यायिक हिरासत में भेजने का आदेश दिया है। इससे पहले जिला अदालत ने शनिवार को आरोपी नूरजमाल मंडल बसाक की जमानत याचिका खारिज कर दी। अदालत ने आरोपी को नौ अगस्त तक न्यायिक हिरासत में रखने का आदेश दिया है।
पुलिस ने वृद्ध माता-पिता की पिटाई के मामले में आरोपी नूरजमाल को गिरफ्तार कर लिया था। न्यायालय के आदेश पर आरोपी पुत्र को जेल भी भेज दिया गया है। दक्षिण दिनाजपुर जिले के कुमारगंज ब्लॉक के देवीपुर इलाके के बादकनाई गांव के निवासी नूरनहर बीवी और नजरूल मंडल ने अपने बेटे नूरजमाल के खिलाफ मारपीट की शिकायत दर्ज करवाई थी। इससे पहले वृद्ध दंपत्ति ने पुलिस अधीक्षक से न्याय की गुहार लगाई थी, जिसके बाद उनके बेटे नूरजमाल व उनके परिवार वालों ने कथित तौर पर बुजुर्ग दंपति की पिटाई कर दी थी। घटना में नूरनहर बीबी लहूलुहान हो गयीं और तब उन्होंने कुमारगंज थाने में घटना की शिकायत की।