पूर्व सांसद के रेपिस्ट बेटे पर दुष्कर्म का मामला दर्ज- दे रहा जान से

इंस्टाग्राम पर हुई दोस्ती के बाद छात्रा से रेप करने वाला पूर्व सांसद का बेटा अब उसे जान से मारने की धमकी दे रहा है।;

Update: 2023-08-26 05:24 GMT

मेरठ। जिंदगी भर साथ देने का वादा करते हुए छात्रा के साथ दुष्कर्म के आरोपी पूर्व सांसद के बेटे के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए पुलिस द्वारा कार्यवाही शुरू कर दी गई है। इंस्टाग्राम पर हुई दोस्ती के बाद छात्रा से रेप करने वाला पूर्व सांसद का बेटा अब उसे जान से मारने की धमकी दे रहा है।

शनिवार को बहुजन समाज पार्टी के सांसद रहे शाहिद अखलाक के बेटे के खिलाफ पुलिस द्वारा रेप का मुकदमा दर्ज किया गया है। राजधानी दिल्ली की रहने वाली बीए फाईनल ईयर की छात्रा ने शुक्रवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के पास पहुंचकर बताया था कि पूर्व सांसद शाहिद अखलाक के बेटे दानिश अखलाक ने इंस्टाग्राम पर हुई दोस्ती के बाद उसे जिंदगी भर साथ देने का वादा करते हुए 22 अगस्त को दिल्ली मेरठ रोड स्थित क्रोम होटल में बुलाया था।


जहां पूर्व सांसद के बेटे ने उसके साथ दरिंदगी करते हुए अपना मुंह काला किया है। छात्रा का आरोप है कि होटल में जबरिया किये गये दुष्कर्म की बाबत जुबान खोलने पर पूर्व सांसद के बेटे द्वारा उसे जान से मारने की धमकी दी गई है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रोहित सिंह सजवाण के निर्देश पर परतापुर थाने में अब पूर्व सांसद शाहिद अखलाक के बेटे दानिश अखलाक के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है।Full View

Tags:    

Similar News