मर्दाना कमजोरी के इलाज के दवाखाने पर छापा- दवाओं का जखीरा सील

मर्दाना कमजोरी के इलाज के नाम पर लोगों को लूटने वाले यू-टयूबर के दवाखाने पर छापामार कार्यवाही की गई है।

Update: 2023-10-17 09:33 GMT

मुरादाबाद। मर्दाना कमजोरी के इलाज के नाम पर लोगों को लूटने वाले यू-टयूबर के दवाखाने पर छापामार कार्यवाही की गई है। स्वास्थ्य विभाग की टीम को छापामार कार्यवाही में लाखों रुपए कीमत की प्रतिबंधित दवाई बरामद हुई है। इनमें से कई दवाईयों पर निर्माता कंपनी का लेवल भी नहीं लगा है। दवा खाना चलाने वाला टीम को देखते ही फरार होने में कामयाब रहा है। दवाखाने को सील करते हुए वहां से मिली दवाएं जप्त कर ली गई है।

मंगलवार को स्वास्थ्य विभाग की ओर से की गई एक बड़ी कार्यवाही के अंतर्गत पुलिस के साथ मिलकर मर्दाना कमजोरी दूर करने के नाम पर लोगों को लूट रहे यूट्यूबर के दवाखाने पर छापामार कार्यवाही की गई है। स्वास्थ्य विभाग और पुलिस की टीम को देखते ही दवा खाने का संचालक यूट्यूबर अब्दुल्ला पठान मौके से भागने में कामयाब रहा है।

स्वास्थ्य विभाग की टीम ने कुंदरकी स्थित यूट्यूबर के दवाखाने से छापामार कार्यवाही में लाखों रुपए कीमत की प्रतिबंधित दवाई बरामद की है। इनमें से कई दवाइयों के ऊपर निर्माता कंपनी का लेवल भी नहीं लगा हुआ है। पुलिस की मौजूदगी में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने दवाखाने को सील करते हुए वहां से बरामद हुई दवाइयां को जप्त कर लिया है। 33 दवाइयों के नमूनों को जांच के लिए प्रयोगशाला में भेजा गया है। कुंदरकी स्थित दवाखाने पर यह कार्यवाही स्वास्थ्य विभाग, ड्रग विभाग एवं आयुर्वेद विभाग की संयुक्त टीम ने पुलिस के साथ मिलकर अंजाम दी है।

Full View

Tags:    

Similar News