मॉर्निंग वॉक पर निकले प्रॉपर्टी डीलर को गोलियों से भूना- दिन दहाड़े...
दिनदहाड़े मर्डर की वारदात को अंजाम देकर बाइक सवार बदमाश आराम के साथ मौके से फरार हो गए।
बुलंदशहर। स्वास्थ्य को चुस्त और दुरुस्त रखने की दृष्टि से मॉर्निंग वॉक करने के लिए निकले प्रॉपर्टी डीलर की बाइक सवार बदमाशों द्वारा ताबड़तोड़ गोलियां बरसाकर हत्या कर दी गई है। गोलियों से प्रॉपर्टी डीलर को छलनी करने के बाद बदमाश आराम से फरार हो गए। दिनदहाड़े अंजाम दी गई मर्डर की वारदात से इलाके में दहशत फैल गई। सूचना मिलने के बाद सीओ एवं कोतवाल ने पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर घटना की जांच पड़ताल की। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने खुद घटनास्थल का दौरा करते हुए अधीनस्थ अफसरों को मर्डर की वारदात के शीघ्र खुलासे का निर्देश दिया है।
रविवार को जनपद बुलंदशहर के सिकंदराबाद कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला काजीवाडा में रहने वाले 55 वर्षीय प्रॉपर्टी डीलर यामीन रोजाना की तरह सवेरे के समय साइकिल पर सवार होकर घर से गुलावठी रोड पर जा रहे थे। जैसे ही गुलावठी रोड से प्रॉपर्टी डीलर कॉलोनी की तरफ मुडे तो उसी समय बाइक पर सवार होकर पहुंचे दो बदमाशों में से पीछे बैठे बदमाश ने प्रॉपर्टी डीलर पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दी।
बदमाश के हथियार से निकली तीन गोलियां प्रॉपर्टी डीलर के शरीर में जाकर लगी, जिनमें से एक गोली प्रॉपर्टी डीलर की गर्दन को चीरते हुए निकल गई, जबकि दो अन्य गोलियां प्रॉपर्टी डीलर के दाहिने हाथ पर लगी होना बताई जा रही है। दिनदहाड़े मर्डर की वारदात को अंजाम देकर बाइक सवार बदमाश आराम के साथ मौके से फरार हो गए।
दिन निकलते ही गोलियां चलने की आवाज को सुनकर दहशत में आए लोग दौड़ धूप करते हुए मौके पर पहुंचे। परिजनों द्वारा प्रॉपर्टी डीलर को तुरंत नगर के एक निजी अस्पताल में ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने प्रॉपर्टी डीलर को मृत घोषित कर दिया है। यामीन की हत्या से परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल की छानबीन करते हुए मौके पर एक दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे की DVR को अपने कब्जे में ले लिया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार ने कोतवाली पहुंचकर अधीनस्थ अफसरों से घटना की जानकारी ली और मर्डर की वारदात के जल्द खलासे के निर्देश दिए हैं।