पड़ोस में रहने वालों ने ही गोली मारकर कर दी पंकज की हत्या
हालांकि अभी तक पंकज की हत्या किस कारण से की गई है यह स्पष्ट नहीं हो पाया है।;
नई दिल्ली। पड़ोस में रहने वाले लोगों ने गोली मारकर पंकज की हत्या कर दी। पुलिस ने घटनास्थल से खाली कारतूस बरामद किया है।
गौरतलब है कि राजधानी दिल्ली के मंगोलपुरी के रहने वाले पंकज की उसके पड़ोस के ही रहने वाले व्यक्तियों ने गोली मारकर हत्या कर दी। घटना की सूचना के बाद इलाके की पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल से खाली कारतूस बरामद किए हैं।
बताया जाता है कि जिन पड़ोसियों पर पंकज की हत्या का आरोप लगा है। पुलिस ने उनमें से कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ भी शुरू कर दी है। बताया जाता है कि पुलिस ने घटनास्थल के आसपास की सीसीटीवी फुटेज को भी अपने कब्जे में लेकर पंकज हत्याकांड की कड़ियां जोड़ना शुरु कर दी है। हालांकि अभी तक पंकज की हत्या किस कारण से की गई है यह स्पष्ट नहीं हो पाया है।