तीन बच्चों की मां का एक तरफा प्यार: दुकान पर जाकर युवक पर फेंका तेजाब

खोज भी की गई तो पता चला कि महिला ने व्यापारी पर तेजाब फेंक दिया है।;

facebooktwitter-grey
Update: 2024-07-29 06:50 GMT
तीन बच्चों की मां का एक तरफा प्यार: दुकान पर जाकर युवक पर फेंका तेजाब
  • whatsapp icon

आगरा। आमतौर पर बहुत सारे एक तरफ प्यार के ऐसे मामले सामने आते हैं, जो प्यार के चक्कर में क्राइम कर बैठते हैं। एक ऐसा ही मामला ताज नगरी से सामना आया है, जहां पर तीन बच्चों की मां ने अपने एक तरफा प्यार के चलते एक युवक पर तेजाब फेंक दिया। पुलिस ने आरोपिता को गिरफ्तार कर उसे जेल भेजा जाए।

दरअसल यह मामला आगरा के आवास विकास कॉलोनी का है। हेम शंकर नामक व्यक्ति की खंदारी पर दोने-पत्तल की दुकान है। लगभग 6 महीने पूर्व हेमशंकर की दुकान पर आसमा नाम के विवाहित महिला खरीदारी करने के लिए आई थी। इसी बीच परिचय के बाद दोनों की मित्रता हो गई। दोनों मोबाइल पर भी बातचीत करने लगे। हेम शंकर ने एक सप्ताह पहले असमा को बताया कि उसकी शादी तय हो गई है, जिस पर आसमान ने शादी नहीं करने को कहा।

हेम शंकर का कहना है कि असमा के तीन बच्चों की मां होने से उसको लगा कि वह मजाक कर रही है। असमा लगातार शादी नहीं करने का दबाव बनाने लगी तो हम शंकर रिश्ता तोड़ने से मना कर दिया, जिससे गुस्साई महिला शनिवार को उसकी दुकान पर पहुंची। हम शंकर को बातचीत करने के लिए बाहर बुलाया, इसके बाहर आते ही महिला ने उसके ऊपर तेज फेंक दिया। तेजाब डालने से हेम शंकर का चेहरे सहित शरीर के अन्य अंग झुलस गए।

इसके बाद असमा ने डायल 112 नंबर पर कॉल कर सूचना दी की एक युवक ने उसे पर तेज फेंक दिया है। पुलिस मौके पर पहुंची तो वहां से महिला गायब थी। खोज भी की गई तो पता चला कि महिला ने व्यापारी पर तेजाब फेंक दिया है।

इंस्पेक्टर हरी पर्वत आलोक सिंह का कहना है कि पुलिस ने पीढ़ी से आरोपी का मोबाइल नंबर लेकर उसका पता निकाला है। सर्विलांस की सहायता लेते हुए असमा को खंदारी से अरेस्ट कर दिया गया है, इसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा गया।

Tags:    

Similar News