चैंबर में घुसकर की वकील की हत्या- अधिवक्ताओं में हुआ रोष उत्पन्न

अपने चैंबर में बैठे वकील की अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी।;

facebooktwitter-grey
Update: 2023-08-30 10:08 GMT
चैंबर में घुसकर की वकील की हत्या- अधिवक्ताओं में हुआ रोष उत्पन्न
  • whatsapp icon

गाजियाबाद। अपने चैंबर में बैठे वकील की अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी। तहसील में हत्या होने से हडकम्प मच गया और अधिवक्ताओं में रोष उत्पन्न हो गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल में जुटी हुई है।

मिली जानकारी के अनुसार थाना सिहानीगेट इलाके में पड़ने वाली तहसील में वकील अपने चैंबर में बैठे थे। इसी दोरान अज्ञात हमलावर ने चैंबर में घुसकर वकील की कनपटी में गोली मार दी। इससे अधिवक्ता खून से लथपथ हो गये। वारदात को अंजाम देने के बाद अज्ञात हमलावर वहां से फरार हो गये। मौजूदा लोगों ने देखा कि वकील की हत्या कर दी गई है। वकील की हत्या से अन्य अधिवक्ताओं ने रोष व्याप्त हो गया है।


इस मामले को लेकर गाजियाबाद के डीसीपी निपुण अग्रवाल ने कहा कि करीब सवा दो बजे थाना सिहानीगेट पुलिस को जानकारी मिली कि जब मोनू चौधरी उर्फ मनोज चौधरी नामक अधिवक्ता अपने चैंबर पर बैठे हुए थे। इसी बीच दो अज्ञात हमलावरों ने चैंबर में घुसकर अधिवक्ता की गोली मारकर हत्या कर दी। घटना की जानकारी मिलने मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू करते हुए शव को पोस्मार्टम के लिये भिजवा दिया है।Full View

Tags:    

Similar News