मछली कारोबारी का मर्डर- दरवाजे पर बैठे समय गोली मारकर उतारा मौत...
मछली कारोबारी की मौत की खबर सुनते ही परिजनों में बुरी तरह से कोहराम मच गया है।
पटना। घर के दरवाजे पर बैठे 55 वर्षीय मछली कारोबारी का बदमाशों ने गोली मारकर मर्डर कर दिया। मौके पर पहुंचे बदमाशों ने मछली कारोबारी के सीने में गोली मारी और मौके से फरार हो गए। आनन-फानन में परिजन मछली कारोबारी को सदर अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
सुपौल जनपद के सदर थाना क्षेत्र के गांव मल्हनी में रहने वाला 55 वर्षीय मछली कारोबारी बुधवार की देर रात अपने घर के दरवाजे पर बैठा हुआ था। घर में भगवान की पूजा हुई थी और उसके संपन्न होने के बाद घर के दरवाजे पर बैठे मछली कारोबारी 55 वर्ष टुनटुन मुखिया के सीने में बाइक पर सवार होकर पहुंचे बदमाशों ने गोली मार दी और मौके से फरार हो गए।
गोली चलने की आवाज को सुनकर दौड़ धूप करते हुए बाहर आए परिजनों ने देखा कि टुनटुन मुखिया लहूलुहान हालत में पड़ा हुआ है। परिवार के लोग मछली कारोबारी को तुरंत ट्रीटमेंट के लिए सदर अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
मछली कारोबारी की मौत की खबर सुनते ही परिजनों में बुरी तरह से कोहराम मच गया है। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। सदर थाना अध्यक्ष प्रशांत कुमार ने बताया है कि पूरे मामले की जांच शुरू कर दी गई है और मृतक कारोबारी के परिजनों से भी कुछ जरूरी जानकारी इकट्ठा की जा रही है।