बदमाशों ने चाकू से गोदकर की हत्या- दोस्तों ने दी फोन कर सूचना
थाना मवाना इलाके में बदमाशों ने चाकू से गोदकर चाऊमीन व बर्गन खाने युवक की हत्या कर दी।;
मेरठ। जनपद के थाना मवाना इलाके में बदमाशों ने चाकू से गोदकर चाऊमीन व बर्गन खाने युवक की हत्या कर दी। हत्या से इलाके में सनसनी फैल गई। पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।
मिली जानकारी के अनुसार थाना मवाला क्षेत्र की प्रेमनगर कॉलोनी निवासी इंद्रवीर सिंह शुगरमिल में कार्यरत है। इंद्रवीर को बेटा लक्ष्य सोमवारी रात मतें अपने दोस्तों के साथ चाऊमीन और बर्गर खाने के लिये गया था। लक्ष्य के घर ना लौटने पर परिजनों को चिंता हुई और उन्होंने कई फोन किये लेकिन कॉल रिसीव नहीं हो पा रही थी। कुछ देर बार देर रात लक्ष्य के दोस्तों ने उसके परिजनों को घायल होने की सूचना दी। दोस्तों ने उपचार के लिये लक्ष्य को आनन- फानन में हॉस्पिटल में एडमिट कराया, जहां उसे डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे मेें लेकर पंचनामा भरते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिये भिजवा दिया है।