युवती से बदसलूकी- तू मुस्लिम, हिंदू के साथ क्यों घूम रही- आरोपी अरेस्ट

एसपी सिटी पीयूष कुमार सिंह ने बताया कि वीडियो सामने आने के बाद आरोपी उमेर को गिरफ्तार कर लिया गया है।;

Update: 2023-06-07 10:59 GMT

मेरठ। दोस्त के साथ बाइक पर सवार पैंठ बाजार में खरीदारी करने गई मुस्लिम युवती के साथ भरे बाजार बदसलूकी किए जाने का मामला सामने आया है। सोशल मीडिया पर मुस्लिम युवती के साथ बदसलूकी का वीडियो वायरल होने के बाद खुद को एआईएमआईएम का अध्यक्ष बताने वाले युवक को पुलिस द्वारा अरेस्ट कर लिया गया है। बुधवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी के साथ वायरल हो रहा है, मेट्रो सिटी मेरठ के लाल कुर्ती पेंठ बाजार का होना बताए जा रहे इस वीडियो में दिखाई दे रहा है कि एक मुस्लिम युवती हिंदू दोस्त के साथ लाल कुर्ती पैंठ बाजार में किसी सामान की खरीदारी करने के लिए पहुंची थी। इसी दौरान इकट्ठा हुई भीड़ ने दोनों को चारों तरफ से घेर लिया और भीड़ में शामिल एक युवक बार-बार हिंदू युवक के साथ मुस्लिम युवती के घूमने पर सवाल पूछने लगा। चारों तरफ से घिरी युवती धक्का-मुक्की होने पर भरे बाजार रोने लगती है।


मगर भीड़ को युवती के ऊपर जरा भी दया नहीं आती है और वह उसकी सुनवाई नहीं करती है। यह घटना 5 जून की होना बताई जा रही है, जब हिजाब पहनकर मुस्लिम युवती अपने हिंदू दोस्त के साथ लालकुर्ती पैंठ बाजार में खरीदारी करने के लिए गई थी। युवती के साथ धक्का-मुक्की करते हुए युवती के सामने सवालों की झडी लगाने वाला युवक खुद को असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी ऑल इंडिया मजलिसे इत्तेहादुल मुस्लमिन का शहर अध्यक्ष बता रहा है। हिजाब लगाये खडी युवती के साथ वह युवक अभद्र भाषा का इस्तेमाल कर रहा है। इस दौरान इकटठा हुई भीड़ युवती का वीडियो बनाती है लेकिन युवती बार-बार उनसे वीडियो नही बनाने की बात कहती है। एसपी सिटी पीयूष कुमार सिंह ने बताया कि वीडियो सामने आने के बाद आरोपी उमेर को गिरफ्तार कर लिया गया है। केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।Full View

Tags:    

Similar News