राशन दुकान आवंटन मामले में मैनेजर की पिटाई- प्रधान गिरफ्तार

मैनेजर की पिटाई करने वाले प्रधान के समर्थन में कोतवाली पहुंचे और मामले में निष्पक्ष जांच और कार्रवाई की मांग की।

Update: 2022-07-06 09:06 GMT

बागपत। सस्ते गल्ले की दुकान के आवंटन के विवाद में राष्ट्रीय आजीविका मिशन के प्रबंधक की बेरहमी के साथ पिटाई करने के मामले में पुलिस द्वारा मामला सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पिटाई करने के आरोपी ग्राम प्रधान को गिरफ्तार कर लिया गया है। ग्राम प्रधान की गिरफ्तारी के बाद कई गांव के प्रधान मैनेजर की पिटाई करने वाले प्रधान के समर्थन में कोतवाली पहुंचे और मामले में निष्पक्ष जांच और कार्रवाई की मांग की।

दरअसल जनपद बागपत के गांव टयौढी में पिछले महीने की 28 जून को सस्ते गल्ले की दुकान के आवंटन को लेकर बागपत ब्लॉक में झगड़ा हो गया था। आरोप है कि इस दौरान राष्ट्रीय आजीविका मिशन के बागपत ब्लॉक प्रबंधक सूरज कुमार सिंह की बेरहमी के साथ पिटाई कर दी गई थी और उसके सरकारी दस्तावेज भी फाड दिए गए थे। पिटाई का शिकार हुए प्रबंधक ने टयौढी के ग्राम प्रधान सचिन शर्मा व कई अन्य व्यक्तियों के खिलाफ पुलिस को तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया था।

इस मामले में कार्यवाही को लेकर आजीविका मिशन से जुड़े स्टाफ ने हंगामा कर आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की थी। जिलाधिकारी राजकमल यादव एवं पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन से आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग करते हुए कई कर्मचारियों ने इस मामले में सामूहिक रूप से इस्तीफा भी दे दिया था, लेकिन बताया जा रहा है कि इस तमाम गहमागहमी के बावजूद पुलिस द्वारा प्रधान के खिलाफ कार्रवाई के मामले को ठंडे बस्ते में डाल दिया गया था।

उधर मारपीट के दौरान किसी व्यक्ति ने मोबाइल के माध्यम से इस मामले का वीडियो बना लिया था। बाद में जब वह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो उसके बाद बुरी तरह से हडबडाई पुलिस द्वारा हरकत में आते हुए मैनेजर से मारपीट के आरोपी प्रधान सचिन शर्मा को गिरफ्तार कर लिया गया।

आरोपी प्रधान सचिन शर्मा की हिमायत करते हुए कई गांव के प्रधान आज बुधवार को कोतवाली पहुंचे और कोतवाली प्रभारी रवि रतन सिंह से मुलाकात कर इस मामले में निष्पक्ष जांच और कार्यवाही की मांग की।

Tags:    

Similar News