गाड़ी खड़ी करने के विवाद में कपड़ा कारोबारी पर वकील ने दागी गोली
प्लाट के भीतर गाड़ी खड़ी करने को लेकर हुए विवाद में एक अधिवक्ता ने कपड़ा कारोबारी के ऊपर गोली दाग दी;
मुजफ्फरनगर। प्लाट के भीतर गाड़ी खड़ी करने को लेकर हुए विवाद में एक अधिवक्ता ने कपड़ा कारोबारी के ऊपर गोली दाग दी। दिनदहाड़े गोली चलने की आवाज को सुनकर आसपास में हड़कंप मच गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने गोली दागने के आरोपी वकील को हिरासत में ले लिया है।
शनिवार को कपड़ा कारोबारी मित्रसेन कथूरिया थाना सिविल लाइन क्षेत्र में स्थित खाली पड़े प्लाट के भीतर रोजाना की तरह आज भी अपनी गाड़ी खड़ी करने के लिए गए थे। ड्राइवर के साथ प्लाट के भीतर गाड़ी खड़ी करने के लिए पहुंचे कपड़ा कारोबारी मित्रसेन कथूरिया की प्लाट की चाबी इत्तिफाक से उनकी दुकान पर रह गई थी। जिसके चलते एक व्यक्ति दुकान से चाबी लेने के लिए चला गया। इस दौरान प्लाट के भीतर गाड़ी खड़ी करने में कुछ विलंब हो गया। रास्ते में गाड़ी खड़ी होने से गुस्साए सामने रहने वाले वकील आलोक त्यागी ने कपड़ा कारोबारी के साथ गाली-गलौज करनी शुरू कर दी। कपड़ा कारोबारी ने जब मामले को शांत कराने के लिए वकील से गाली गलौज नहीं करने की गुजारिश की तो आरोप है कि वकील साहब तुरंत ही घर के भीतर से अपनी बंदूक निकालकर ले आए। कपड़ा कारोबारी का आरोप है कि गुस्से से तमतमाये वकील ने उनके साथ गाली गलौज करने के बाद उनके ऊपर फायरिंग भी कर दी, जिसमें वह भगवान की कृपा से बाल बाल बच गए। कपड़ा कारोबारी की ओर से थाना सिविल लाइन पुलिस को की गई शिकायत के बाद हरकत में आई पुलिस ने कपड़ा कारोबारी पर गोली चलाने के आरोपी वकील को हिरासत में ले लिया है। बताया जा रहा है कि कपड़ा कारोबारी की ओर से घटना के संबंध में एक वीडियो भी पुलिस को सौंपा गया है।