जंगलराज- दूध लेकर स्टेशन पर गए युवक को गोलियों से भूना- मौके पर मौत

रेलवे स्टेशन पर दूध लेकर गए 30 वर्षीय युवक को बदमाशों ने गोलियों से भूनकर मौत के घाट उतार दिया है।;

Update: 2023-12-03 09:18 GMT

पटना। रेलवे स्टेशन पर दूध लेकर गए 30 वर्षीय युवक को बदमाशों ने गोलियों से भूनकर मौत के घाट उतार दिया है। दो गोलियां लगने से युवक की मौके पर ही मौत हो गई है। दिन निकलते ही अंजाम दी गई मर्डर की इस वारदात की जानकारी मिलते ही पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मर्डर की वारदात से इलाके में सनसनी फैली हुई है।

रविवार को पटना के फतुहा थाना क्षेत्र के गांव मझौली का रहने वाला 30 वर्षीय कृष्ण नंदन सिंह यादव पुत्र फागु यादव रोजाना की तरह फतुहा स्टेशन पर दूध देने के लिए गया था। जैसे ही वह स्टेशन पर पहुंचा वैसे ही पहले से घात लगाए बैठे बदमाशों ने उसके ऊपर ताबड़तोड़ दो गोलियां दाग दी। शरीर में दो गोलियां लगने से कृष्णा नंदन मौके पर ही लहू लुहान होकर जमीन पर गिर पड़ा। जब तक सिर और सीने में गोली लगने से जख्मी हुए युवक को अस्पताल ले जाया जाता, उससे पहले ही उसकी मौत हो गई।

दिनदहाड़े मर्डर की वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाश हवा में हथियार लहराते हुए आराम से वहां से फरार हो गए। घटना की सूचना पाते ही पुलिस महकमें में हड़कंप मच गया। जीआरपी थाना प्रभारी दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और मामले की छानबीन शुरू करते हुए मृतक के शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है।

प्रभारी ने बताया है कि पुलिस घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज कब्जे में लेकर उन्हें खंगाल रही है। आशंका जताई जा रही है कि आपसी विवाद के चलते मर्डर की इस वारदात को अंजाम दिया गया है।

Full View

Tags:    

Similar News