मकान की छत पर राष्ट्रध्वज से ऊपर लगाया इस्लामिक झंडा- हुआ मुकदमा दर्ज

ट्विटर एक्स पर की गई शिकायत के बाद आरोपी के खिलाफ चौकी इंचार्ज द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।

Update: 2023-10-16 08:58 GMT

बरेली। राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे से ऊपर धार्मिक झंडा लगाने वाले व्यक्ति के खिलाफ थाने में मुकदमा दर्ज करते हुए पुलिस आरोपी की गिरफ्तारी में जुट गई है। ट्विटर एक्स पर की गई शिकायत के बाद आरोपी के खिलाफ चौकी इंचार्ज द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।

बरेली के कांकरटोला चौकी इलाके में रहने वाले नदीम खान ने अपने मकान पर लगे राष्ट्रीय ध्वज के ऊपर इस्लामिक झंडा लगा लिया था। राष्ट्रध्वज का अपमान किए जाने की शिकायत जब पुलिस के एक्स अकाउंट पर की गई तो शासन की ओर से इस मामले की जांच बारादरी पुलिस थाने को सौंपी गई।

कांकरटोला चौकी इंचार्ज वकार अहमद जब जांच करने के लिए मौके पर पहुंचे तो नदीम के मकान की छत पर लगे राष्ट्रीय ध्वज के ऊपर धार्मिक झंडा लहराता हुआ मिला। पुलिस की जांच में मामला सही पाए जाने पर अब चौकी इंचार्ज की ओर से आरोपी नदीम के खिलाफ थाना बारादरी में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। पुलिस की इस कार्रवाई से अब इलाके में हड़कंप मच हुआ है। पुलिस आरोपी की गिरफ्तारी के लिए अब ताबड़तोड़ दबिशें दे रही है।

Full View

Tags:    

Similar News