दुष्कर्म के प्रयास में मासूम की हत्या- बालक को किया घायल
एक महिला अपनी तीन वर्षीय बच्ची के साथ गुरुवार को एक विवाह समारोह में शामिल होने आई थी
चित्तौड़गढ़। राजस्थान में चित्तौड़गढ़ जिले के बस्सी थाना क्षेत्र में एक युवक के दुष्कर्म के प्रयास में तीन साल की मासूम बच्ची की कुंए में फैंक कर हत्या कर देने एवं एक अन्य बच्चे को घायल कर देने का मामला सामने आया है।
पुलिस के अनुसार क्षेत्र के ग्राम लक्ष्मीपुरा में भीलवाड़ा जिले के शकरगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम मूलपुरा निवासी एक महिला अपनी तीन वर्षीय बच्ची के साथ गुरुवार को एक विवाह समारोह में शामिल होने आई थी जहां रात को बच्ची गायब हो गयी जिसे लोग तलाश कर रहे थे कि इस समारोह में समीप के गांव केशवपुरा से आई बारात में शामिल रमेश धाकड़ (30) ने लोगों को बताया कि एक बच्ची का शव कुएं में पड़ा है।
इस पर ग्रामीणों ने शक के आधार पर रमेश की पिटाई शुरु कर दी। इस पर उसने बच्ची के साथ ज्यादती का प्रयास करने में सफल नहीं होने पर उसे कुंए में फेंकना स्वीकार कर लिया। इसके बाद पुलिस को सूचना देने पर मौके पर पंहुची पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर कुंए से बच्ची का शव बरामद किया।
आरोपी ने गांव के एक और तीन वर्षीय बालक के साथ भी रात को ही ज्यादती का प्रयास करना स्वीकार किया। दांत से काटने पर बच्चा घायल हो गया। इसके बाद वह कुरकुरे खिलाने के बहाने बालिका को शिकार बनाया और उसे भी जगह जगह से काट लिया तथा ज्यादती करने में सफल नहीं होने पर उसे कुंए में फेंक दिया। बालक के परिजनों ने कोई दुर्घटना मानकर बच्चे को अस्पताल लेकर गए और उपचार करवाकर गांव लौटने पर घटना के बारे में पता चला।
पुलिस अधीक्षक प्रीती जैन ने बताया कि आरोपी के विरुद्ध हत्या, सबूत नष्ट करने एवं पोक्सो के साथ अनुसूचित जाति अत्याचार निवारण अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि चिकित्सकों ने प्रथम द्रष्टा ज्यादती का प्रयास माना है लेकिन विस्तृत रिपोर्ट मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम के बाद सामने आएगी। मामले की जांच महिला शाखा की प्रभारी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शायना खानम को सौंपी गयी है।
वार्ता