सपा के फाइनेंसर नेताओं के घर दूसरे दिन भी इंकम टैक्स की छापेमारी

समाजवादी पार्टी के फाइनेंसर बताए जा रहे नेताओं के घर आयकर विभाग का छापा लगातार दूसरे दिन भी जारी है।

Update: 2021-12-19 07:41 GMT

मऊ। समाजवादी पार्टी के फाइनेंसर बताए जा रहे नेताओं के घर आयकर विभाग का छापा लगातार दूसरे दिन भी जारी है। सपा मुखिया के ओएसडी रहे जैनेंद्र यादव और कारोबारी राहुल भसीन के घर से आईटी टीम ने दो लैपटॉप और कुछ पेन ड्राइव अपने कब्जे में लिए हैं। जैनेंद्र यादव के घर से आईडी को नगदी बरामद नहीं हुई है। उधर राहुल भसीन के घर से भी इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जब्त किए गए हैं। मैनपुरी में मनोज यादव के आवास पर भी आईटी की रेड जारी है।

समाजवादी पार्टी के फाइनेंसर नेता बताए जा रहे अखिलेश यादव के ओएसडी रहे जैनेंद्र यादव एवं कारोबारी राहुल भसीन के अलावा मऊ में पार्टी के राष्ट्रीय सचिव राजीव राय के आवास पर रविवार को लगातार दूसरे दिन इनकम विभाग की छापामार कार्यवाही का सिलसिला जारी है। मऊ में राजीव राय के घर 17 घंटे की कार्यवाही में इनकम टैक्स के हाथ 17 हजार रुपए की नगदी लगी है। 17 घंटे बाद यानी रात 12.00 बजे आयकर विभाग की टीम वापस चली गई। कार्यवाही खत्म होने के बाद घर के बाहर आए सपा के राष्ट्रीय सचिव राजीव राय ने कहा है कि आयकर विभाग को पूरे घर से 17000 रूपये नगद मिले हैं। यह पैसे घर खर्च के लिए रखे गए थे। आयकर विभाग की टीम उनके मोबाइल का पूरा डाटा क्लीन करके अपने साथ ले गई है। तीन अलग-अलग ठिकानों में छापेमारी में आईटी को क्या मिला है इसे लेकर अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।

Tags:    

Similar News