IAS के बयान से बवाल- मंदिरों पर लगे लाउडस्पीकर फैला रहे ध्वनि प्रदूषण

Update: 2024-10-22 05:23 GMT

भोपाल। आईएएस अधिकारी की ओर से मंदिरों में लगे लाउडस्पीकर को लेकर दिए गए बयान से बड़ा बवाल खड़ा हो गया है। मंदिरों पर बजने वाले लाउडस्पीकर को ध्वनि प्रदूषण का माध्यम बताने वाली आईएएस के खिलाफ हिंदू संगठनों की ओर विरोध प्रदर्शन का आह्वान किया गया है। उधर कांग्रेस ने अफसर के सवाल को सही करार दिया है।

सोशल मीडिया के मुख्य प्लेटफॉर्म बन चुके एक्स पर एक पत्रकार की ओर से मस्जिदों में पब्लिक एड्रेस सिस्टम के उपयोग और मंदिरों में संगीत बजाने वाले डीजे के प्रचलन पर ध्यान केंद्रित करते हुए एक कानून में असमानता पर सवाल उठाया था। अब इस पोस्ट पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए आईएएस अधिकारी शैलबाला मार्टिन ने कहा है कि मंदिरों में लगे लाउडस्पीकरों की वजह से ध्वनि प्रदूषण होता है। उन्होंने सवाल उठाते हुए कहा है कि इससे बहुत दूर तक आवाज सुनाई देती है जो देर रात तक आती रहती है।

आईएएस अधिकारी की ओर से किए गए इस ट्वीट पर गहरी नाराजगी जताते हुए संस्कृति बचाओ मंच के प्रमुख चंद्रशेखर तिवारी ने हिंदू संगठनों से आह्वान किया है कि अधिकारी के बयान को लेकर उनके खिलाफ प्रदर्शन किया जाए। उधर कांग्रेस के प्रवक्ता अब्बास हबीब ने इस अधिकारी शैलबाला मार्टिन के सवाल को सही करार देते हुए कहा है कि सरकार के एक वरिष्ठ अफसर ने लाउडस्पीकर के खिलाफ भाजपा की कार्यवाही पर सवाल उठाए हैं।

Full View


Similar News