दोस्ती का दबाव बना रही छात्रा से परेशान स्टूडेंट ने किया ऐसा काम
दोस्ती करने का दबाव बना रही क्लास में पढ़ने वाली छात्रा से नौवीं कक्षा के स्टूडेंट ने मौत को गले लगाते हुए आत्महत्या कर..
हिसार। दोस्ती करने का दबाव बना रही क्लास में पढ़ने वाली छात्रा से परेशान हुए नौवीं कक्षा के स्टूडेंट ने मौत को गले लगाते हुए आत्महत्या कर ली है। रिश्तेदार के यहां गई मां के वापस लौटने से पहले ही छात्र ने सुसाइड करने जैसा आत्मघाती कदम उठा लिया। पुलिस ने स्कूल की दो छात्राओं एवं स्कूल टीचर के खिलाफ स्टूडेंट को सुसाइड के लिए मजबूर करने के आरोपों के चलते मुकदमा दर्ज कर लिया है।
मोरी गेट हिसार की रहने वाली संतोष 28 सितंबर को जींद में दवाई लेने के लिए गई थी। रात अधिक हो जाने की वजह से वह अपने एक रिश्तेदार के यहां ठहर गई। इसी बीच घर में मौजूद बेटी अलीशा का फोन आया और उसने बताया कि उसके भाई ध्रुव को उसकी क्लास में पढ़ने वाली नंदनी एवं उसकी सहेलियां परेशान करती है। इसलिए ध्रुव स्कूल नहीं जाना चाहता है।
महिला ने कहा कि वह एक-दो दिन में घर पहुंचने के बाद स्कूल में उसकी टीचर पूनम और छात्राओं से बात करेगी। इससे पहले की मां वापस लौटकर आती, ध्रुव ने उसके घर पहुंचने से पहले ही घर पर अपने कमरे में पंखे से फंदा लगा लिया। दादा लीलू राम एवं परिवार के अन्य लोगों ने छात्र को फांसी के फंदे से उतारा और उसे अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
कार्यवाही के लिए दुबई गए संजय के आने का इंतजार किया। सोमवार को दुबई से वापस हिसार लौटे पिता संजय ने पुलिस को तहरीर देते हुए बताया है कि उसके बेटे के साथ पढ़ने वाली छात्रा एवं उसकी सहेली ध्रुव के ऊपर दोस्ती का दबाव डाल रखी थी। जब उसने दोस्ती करने से मना कर दिया तो वह उसे परेशान करने लगी। छात्राओं से तंग आकर उसके बेटे ने यह कदम उठाया है। पुलिस पिता की तहरीर पर दो छात्राओं एवं एक टीचर के खिलाफ मुकदमा कायम करके कार्यवाही में जुट गई है।