संपत्ति विवाद में पूर्व प्रधान की गोली मारकर हत्या

बिल्हौर थाना क्षेत्र के भीटी हवेली गांव में पूर्व प्रधान शिवप्रकाश उर्फ सिंपल भट्टे का कारोबार कर रहे थे।

Update: 2021-10-28 08:58 GMT

बिल्हौर। थाना क्षेत्र के भीटी हवेली गांव में भटटा कारोबारी पूर्व प्रधान की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। घटना से पहले मौके पर पार्टी चल रही थी, जहां हुए विवाद के बाद इस वारदात को अंजाम दिया गया। जमीन विवाद में सगे भाई के ऊपर पूर्व प्रधान की गोली मारकर हत्या करने का आरोप परिवार के लोगों की ओर से लगाया गया है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच कर पड़ताल करने के बाद पूर्व प्रधान के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

बिल्हौर थाना क्षेत्र के भीटी हवेली गांव में पूर्व प्रधान शिवप्रकाश उर्फ सिंपल भट्टे का कारोबार कर रहे थे। वह अपने परिवार के साथ बिल्हौर के गुरुदेव पैलेस के पास किराए के मकान में रह रहे थे। पूर्व प्रधान बुधवार की रात अपने गांव गए थे और वहां पर खाने-पीने का इंतजाम किया गया था। हंसी ठिठौली के बीच चल रही दारू पार्टी में उनका अपने भाई के साथ जमीन के मामले को लेकर विवाद हो गया। इस पर पूर्व प्रधान ने गाली-गलौज करते हुए अपने भाई के मुंह पर तमाचा जड़ दिया। पार्टी में गाल पर हुए इस प्रहार से बुरी तरह से झल्लाए भाई ने गोली मारकर भटटा कारोबारी पूर्व प्रधान की हत्या कर दी। राइफल से चलाई गई गोली सीधी पूर्व प्रधान के पेट में जाकर घुसी।

जिससे पूर्व प्रधान ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। गोली चलने की आवाज से गांव में भगदड मच गई। गोली चलने की आवाज को सुनकर मौके की तरफ भागे परिवार और गांव के लोग पूर्व प्रधान को कानपुर के रीजेंसी हॉस्पिटल में लेकर पहुंचे और वहां से उन्हें हैलट अस्पताल ले जाया गया। जहां जांच के बाद डॉक्टरों ने पूर्व प्रधान को मृत घोषित कर दिया है। थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार शर्मा ने बताया है परिजनों की ओर से अभी तक तहरीर नहीं दी गई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरते हुए पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है।



Tags:    

Similar News