भाकियू तोमर के पूर्व जिला अध्यक्ष को गोली से भूना- गांव में दहशत

भारतीय किसान यूनियन तोमर के जिला उपाध्यक्ष रहे भट्टा कारोबारी की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दिए जाने से गांव में दहशत।;

Update: 2023-08-26 11:17 GMT

मुजफ्फरनगर। भारतीय किसान यूनियन तोमर के जिला उपाध्यक्ष रहे भट्टा कारोबारी की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दिए जाने से गांव में दहशत पसर गई। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल की छानबीन करने के बाद भट्टा कारोबारी के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। पुलिस मामले की तहकीकात में जुटी हुई है।

शनिवार को जनपद मुजफ्फरनगर के मीरापुर थाना क्षेत्र के गांव मुझेडा के रहने वाले 45 वर्षीय भट्टा कारोबारी मेहराजुददीन की उस समय गोली मार कर हत्या कर दी गई है, जब वह अपनी पत्नी के साथ बरामदे में सोए हुए थे। मूलरूप से जनपद मुजफ्फरनगर के तितावी थाना क्षेत्र के गांव बघरा के रहने वाले 45 वर्षीय मेहराजुद्दीन पुत्र सरफराज पिछले तकरीबन 3 साल से मीरापुर थाना क्षेत्र के गांव मुझेडा में बच्चों एवं पत्नी के साथ रह रहा था।


भारतीय किसान यूनियन के जिला उपाध्यक्ष रहे मेहराजुद्दीन ने वलीपुरा स्थित ईंट भटटे को ठेके पर लेकर उसका संचालन शुरू कर रखा था शनिवार की तड़के तकरीबन 3.00 बजे घर में घुसे व्यक्ति ने मेहराजुद्दीन को गोली मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। गोली चलने की आवाज को सुनकर नींद से जागे परिजनों ने जब शोर मचाकर पड़ोसियों को मदद के लिए बुलाया तो हमलावर मौके से फरार हो गया। पड़ोसियों द्वारा दी गई सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस भटटा कारोबारी को उठाकर इलाज के लिए अस्पताल ले गई। जहां से भाकियू नेता को मेरठ के लिए रेफर कर दिया गया। उपचार के दौरान भट्टा कारोबारी की मौत हो गई है। मौके पर पहुंची पुलिस मेहराजुद्दीन के घर के दरवाजे पर लगे सीसीटीवी कैमरा की फुटेज को खंगाल रही है। एसपी देहात अतुल श्रीवास्तव ने बताया है कि हत्या के इस मामले में पुलिस द्वारा कार्यवाही शुरू कर दी गई है।Full View

Tags:    

Similar News