बधाई देने के बाद दूल्हे के साथ सेल्फी लेते समय फायरिंग- देख रहा हवालात
वीडियो का संज्ञान लेते हुए चौक पुलिस ने आज शनिवार को हर्ष फायरिंग करने वाले मोहम्मद इरशाद को गिरफ्तार कर लिया है।;
लखनऊ। शादी समारोह तथा खुशी के अन्य मौके पर दारू के नशे में टल्ली होने के बाद हर्ष फायरिंग करने वाले लोगों को लेकर सख्त हो रही पुलिस ने स्टेज पर दूल्हे को मुबारकबाद देते समय हर्ष फायरिंग करने वाले युवक को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस अब उसके रिवाल्वर के लाइसेंस के निरस्तीकरण की कार्यवाही में जुट गई है।
दरअसल राजधानी के दुबग्गा थाना क्षेत्र में रहने वाले मोहम्मद नदीम का निकाह समारोह 20 नवंबर को रहीमाबाद में आयोजित किया गया था। नदीम के निकाह में सआदतगंज के रहने वाले मोहम्मद इरशाद के साथ उसका जिगरी यार अजीम गाजी भी गया था। इस शादी समारोह में सहादतगंज के रहने वाले इरशाद ने मंच पर बैठे दूल्हे को मुबारकबाद दी और उसके साथ सेल्फी लेने के बाद शादी की खुशी में हर्ष फायरिंग कर दी।
किसी ने इस हर्ष फायरिंग का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वीडियो का संज्ञान लेते हुए चौक पुलिस ने आज शनिवार को हर्ष फायरिंग करने वाले मोहम्मद इरशाद को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने इरशाद की लाइसेंसी पिस्टल भी अपने कब्जे में ले ली है। पुलिस अब उसके रिवाल्वर के लाइसेंस के निरस्तीकरण की कार्यवाही में जुटी हुई है।