मदरसे के चपरासी को बेखौफ बदमाशों ने मारी गोली- 1 साल पहले भी..
गंभीर रूप से घायल युवक को जिला मेडिकल कॉलेज से प्रयागराज रेफर किया गया है।;
प्रतापगढ़। मदरसे के भीतर चपरासी के पद पर तैनात युवक को बेखौफ हुए बदमाशों ने गोली मार दी। गंभीर रूप से जख्मी हुए चपरासी को मेडिकल कॉलेज से प्रयागराज रेफर किया गया है।
सोमवार को प्रतापगढ़ के जेठवारा थाना क्षेत्र के दाउदपुर डेरवा गांव के पास मदरसे में चपरासी के पद पर तैनात युवक को बेखौफ हुए बदमाशों ने गोली मार दी। गोली लगने से घायल हुआ युवक सरियापुर गांव का रहने वाला है और मदरसे में चपरासी के पद पर काम करता है।
जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने आरंभिक छानबीन के बाद विश्वनाथ यादव पर चलाई गई गोली की वारदात पुरानी रंजिश को लेकर अंजाम दिया जाना बताई है। क्योंकि तकरीबन 1 साल पहले भी विश्वनाथ यादव के चाचा पर बदमाशों द्वारा गोली चलाई गई थी।
गंभीर रूप से घायल युवक को जिला मेडिकल कॉलेज से प्रयागराज रेफर किया गया है। फिलहाल पुलिस गोली मारकर फरार हुए बदमाशों की तलाश में जुटी हुई है।