पिता ने बेटियों के साथ की आत्महत्या- जांच में जुटी पुलिस

बाडमेर जिले के सिणधरी थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति के अपनी दो बेटियों के साथ आत्महत्या कर ली।

Update: 2022-06-17 07:06 GMT

बाड़मेर। राजस्थान में बाडमेर जिले के सिणधरी थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति के अपनी दो बेटियों के साथ आत्महत्या कर ली। सूचना पाकर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।

मिली जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र में चणपा गांव में आज सुबह शंकराराम (55 वर्ष), उसकी बेटी सुआ एवं दूसरी नाबालिग बेटी के शव मकान के पास स्थित खेजड़ी के पेड़ पर लटके मिले। शंकराराम के साफे के अलग-अलग टुकड़ों में ये तीनों पेड़ से लटक पाये गये। ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों के शव अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। पुलिस मामले में जांच कर रही हैं।

Tags:    

Similar News