वसूलीबाज दरोगा एवं सिपाही गिरफ्तार- 6 के खिलाफ मुकदमा

राजधानी में स्ट्रीट वेंडर को पकड़कर उससे जबरदस्ती वसूली करने के मामले में बुरी तरह से फंसे दरोगा एवं कांस्टेबल को...

Update: 2023-12-03 07:17 GMT

लखनऊ। राजधानी में स्ट्रीट वेंडर को पकड़कर उससे जबरदस्ती वसूली करने के मामले में बुरी तरह से फंसे दरोगा एवं कांस्टेबल को हिरासत में ले लिया गया है। इस मामले में कुल आधा दर्जन लोगों के खिलाफ मुकदमा कायम करते हुए बाकी बचे आरोपियों के गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है, इनमें एक बर्खास्त हुआ सिपाही भी शामिल है।

रविवार को पुलिस विभाग की ओर से फेरी लगाकर अपनी रोजी-रोटी चलने वाले इश्तियाक को अगुवा करने के बाद उससे वसूली करने के मामले में हसनगंज कोतवाली के दरोगा अनुराग द्विवेदी एवं सिपाही यूसुफ को गिरफ्तार कर लिया गया है। फेरी लगाकर सामान बेचने वाले इश्तियाक को अवैध वसूली करने के लिए श्रवण साहू हत्याकांड में बर्खास्त चल रहा सिपाही धीरेंद्र यादव और दो हिस्ट्रीशीटर समेत चार लोग उठाकर जबरदस्ती निराला नगर के चरण गेस्ट हाउस में ले गए थे। जहां बंधक बनाकर फेरी दुकानदार से लूटपाट की गई थी।

सोची समझी योजना के तहत अंजाम दी गई इस लूट की योजना में शामिल हसनगंज कोतवाली के सब इंस्पेक्टर अनुराग द्विवेदी एवं सिपाही युसूफ को गिरफ्तार कर लिया गया है।

नशे के दौरान आपस में विवाद होने पर शेखर उर्फ चुन्नू ने इश्तियाक को अगवा कर पीटने का मामला वायरल कर दिया था। इस मामले की जब जांच की गई तो सारा खेल उजागर होने के बाद हसनगंज इंस्पेक्टर राजकुमार की ओर से सब इंस्पेक्टर अनुराग द्विवेदी, हेड कांस्टेबल युसूफ अली, बर्खास्त सिपाही धीरेंद्र यादव, हिस्ट्रीशीटर नसीम उर्फ नाजिम, दिनेश गुप्ता, शेखर उर्फ चुन्नू के खिलाफ मुकदमा कायम किया गया है।

Full View

Tags:    

Similar News