चिप्स चॉकलेट लेने गए डेयरी संचालक का पीट पीटकर मर्डर

बेटियों के लिए चिप्स एवं चॉकलेट लेने के लिए दुकान पर गए डेयरी संचालक की पीट-पीट कर हत्या।

Update: 2024-06-17 06:24 GMT

आगरा। बेटियों के लिए चिप्स एवं चॉकलेट लेने के लिए दुकान पर गए डेयरी संचालक की पीट-पीट कर हत्या कर दिए जाने से इलाके में दहशत पसर गई है। सूचना मिलने के बाद गांव में पुलिस को तैनात कर दिया गया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

आगरा जनपद के जगदीशपुरा थाना क्षेत्र के गांव अमरपुरा में रहने वाला डेयरी संचालक जितेंद्र रविवार की देर रात गांव में स्थित परचून की दुकान से बेटियों के लिए चिप्स एवं चॉकलेट लेने के लिए गया था। डेयरी संचालक के पीछे गांव का ही रहने वाला अमित भी पहुंच गया। जहां दोनों के बीच किसी बात को लेकर कहा सुनी हो गई। विवाद बढ़ने के बाद अमित ने फोन करके अपने साथियों को बुला लिया। लाठी डंडे लेकर मौके पर पहुंचे अमित और उसके साथियों ने डेयरी संचालक जितेंद्र पर हमला कर दिया और उन्होंने उसे इतनी बुरी तरह से मारा कि जितेंद्र मरणासन्न हो गया।

शोर शराबे की आवाज को सुनकर परिवार के लोग जब तक मौके पर पहुंचे, उस समय तक हमलावर मौके से फरार हो गए। परिवार के लोग जितेंद्र को लेकर एसएन मेडिकल कॉलेज पहुंचे जहां डॉक्टरों ने जांच पड़ताल करने के बाद जितेंद्र को मृत घोषित कर दिया है। मर्डर की इस वारदात के बाद गांव में पैदा हुए तनाव की जानकारी पाकर मौके पर पहुंचे पुलिस अफसरों ने गांव में फिलहाल फोर्स तैनात कर दी है। पुलिस ने जितेंद्र के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस घटना के संबंध में मुकदमा दर्ज करते हुए आरोपियों की तलाश में लगी हुई है।

Tags:    

Similar News