स्मॉल फाइनेंस बैंक में घुसे बदमाशों ने 6 मिनट में की 14 लाख की लूट

डीएसपी का कहना है कि घटना को लेकर आने वाली तहरीर के बाद की कोई कार्यवाही की जाएगी।;

Update: 2024-06-03 10:53 GMT
स्मॉल फाइनेंस बैंक में घुसे बदमाशों ने 6 मिनट में की 14 लाख की लूट
  • whatsapp icon

पटना। स्मॉल फाइनेंस बैंक में हथियार लेकर घुसे आधा दर्जन बदमाशों ने बैंक के भीतर मौजूद कर्मचारियों एवं ग्राहकों को बैंक के बाथरूम के भीतर बंद कर दिया। 6 मिनट के भीतर अंजाम दी गई इस वारदात के तहत बदमाश 14 लाख रुपए लूटकर फरार हो गए हैं। दिनदहाड़े लूट की घटना की जानकारी मिलते ही डीएसपी अपने दल बल के साथ मौके पर पहुंचे और सीसीटीवी की मदद से लूट करके फरार हुए बदमाशों की पहचान करने में जुट गए हैं।

सोमवार को राजधानी पटना के बिहटा थाना क्षेत्र के गोखुलपुर में स्थित उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक में जब रोजाना की तरह ग्राहक लेनदेन के सिलसिले में बैंक के भीतर पहुंचे थे और बैंक कर्मी ग्राहकों के साथ लेनदेन कर रहे थे।


इसी दौरान नकाबपोश लुटेरों ने बैंक के भीतर प्रवेश किया। आधा दर्जन हथियारबंद बदमाशों ने अपने चेहरे गमछे और मास्क से ढक रखे थे। बैंक में घुसते ही सबसे पहले बदमाशों ने सुरक्षा के लिए लगाए गए गार्ड को बंधक बनाया। इससे पहले की बैंक में मौजूद लोग कुछ समझ पाते, इससे पहले ही बदमाशों ने जान से मारने की धमकी देते हुए बैंक स्टाफ एवं महिला समेत सभी ग्राहकों को बैंक के बाथरूम के भीतर बंद कर दिया।

बैंक कर्मियों से चाबी छिनने के बाद नकाबपोश बदमाश 6 मिनट के भीतर बैंक की तिजोरी से 14 लाख रुपए लेकर फरार हो गए। दिनदहाड़े हुई लूट की जानकारी मिलते ही डीएसपी पंकज कुमार मिश्रा पुलिस फोर्स को साथ लेकर मौके पर पहुंचे और घटना स्थल पर मौजूद ग्राहकों एवं बैंक कर्मचारियों से बातचीत करते हुए बदमाशों के हुलिए आदि की जानकारी प्राप्त की। डीएसपी का कहना है कि घटना को लेकर आने वाली तहरीर के बाद की कोई कार्यवाही की जाएगी।

Tags:    

Similar News