ठेकेदार की गोली मारकर हत्या
क्षेत्र में अपराधियों ने एक ठेकेदार की गोली मारकर हत्या कर दी;
दरभंगा। बिहार में दरभंगा जिले के लहेरियासराय थाना क्षेत्र में अपराधियों ने एक ठेकेदार की गोली मारकर हत्या कर दी।
सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कृष्ण नंदन कुमार ने रविवार को यहां बताया कि लहेरियासराय थाना क्षेत्र के गायत्री मंदिर चौक निवासी रमण कुमार मिश्रा के पुत्र मुकेश मिश्रा उर्फ कन्हैया (32) बुलेट से शनिवार की देर रात अपने घर जा रहे थे। इसी क्रम में दरभंगा मेडिकल कालेज, अस्पताल रोड में अपराधियों ने उनकी गोली मारकर हत्या कर दी। घटनास्थल पर मुकेश की बुलेट भी बरामद की गई है।
सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कृष्ण नंदन कुमार ने बताय कि हत्या के कारणों का तत्काल पता नहीं चल सका है। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।
वार्ता