आम के बाग में पेड़ से लटका मिला सिपाही- बैरियर पर गया था ड्यूटी करने

आम के बाग में खड़े पेड़ से सिपाही का शव लटका हुआ मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया, पेड़ पर लटका मिला सिपाही रात के समय..;

Update: 2023-11-23 10:52 GMT
आम के बाग में पेड़ से लटका मिला सिपाही- बैरियर पर गया था ड्यूटी करने
  • whatsapp icon

बिजनौर। आम के बाग में खड़े पेड़ से सिपाही का शव लटका हुआ मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया। पेड़ पर लटका मिला सिपाही रात के समय बैरियर पर ड्यूटी करने के लिए गया था। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पेड़ से उतारकर अपने कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। आशंका जताई जा रही है कि सिपाही ने किन्हीं कारणों से परेशान होकर फांसी लगाते हुए आत्महत्या की है।

बृहस्पतिवार को शेरकोट थाने में तैनात हेड कांस्टेबल राहुल चौधरी अफजलगढ़ इलाके में आम के बाग में पेड़ से लटका हुआ मिला है‌। मृतक सिपाही बिजनौर के शेरकोट थाने में तैनात था और बुधवार को उसकी ड्यूटी बैरियर पर लगी हुई थी।

ड्यूटी समाप्त करने के बाद जब मुख्य आरक्षी देर रात तक घर वापस नहीं पहुंचा तो बृहस्पतिवार को परिजनों ने थाने में पुलिस को इस मामले की सूचना दी। पुलिस ने लोकेशन ट्रेस करते हुए गायब हुए सिपाही की तलाश शुरू की।

बृहस्पतिवार को अफजलगढ़ इलाके में आम के बाग में पेड़ से सिपाही लटका मिला है। एसपी पूर्वी धर्म सिंह मर्छाल का कहना है कि शेरकोट थाने में तैनात हेड कांस्टेबल राहुल चौधरी की ड्यूटी बुधवार को बैरियर पर लगाई गई थी। ड्यूटी करने के बाद वह वापस नहीं लौटा था।

परिजनों की सूचना पर खोजबीन में लगी पुलिस को वह आम के बैग में पेड़ से लटका मिला है। पुलिस की आरंभिक जांच में सिपाही द्वारा आत्महत्या किए जाने की आशंका जताई गई है। क्योंकि वह काफी दिनों से बीमार था और उसका इलाज भी चल रहा था।

Full View

Tags:    

Similar News