चीफ प्रॉक्टर का छात्र नेता पर फूटा गुस्सा- सिपाही की लाठी से ली खबर
उन्होंने एक सिपाही की लाठी लेकर उससे सरेआम छात्र नेता को पीटना शुरू कर दिया।
इलाहाबाद। यूनिवर्सिटी में फीस वृद्धि को लेकर एक बार फिर से बवाल हो गया है। आंदोलन में शामिल रहे छात्रों के खिलाफ की गई निलंबन की कार्यवाही के विरोध में प्रदर्शन कर रहे एक छात्र नेता पर चीफ प्रॉक्टर का गुस्सा इस कदर फूट पड़ा कि उन्होंने एक सिपाही की लाठी लेकर छात्र नेता को पीटना शुरू कर दिया। पुलिस ने तकरीबन आधा दर्जन छात्रों को हिरासत में लिया है।
मंगलवार को इलाहाबाद विश्वविद्यालय में फीस वृद्धि को लेकर किए गए आंदोलन में शामिल रहे छात्रों के निलंबन के खिलाफ छात्र सड़क पर उतर पड़े। इलाहाबाद यूनिवर्सिटी के भीतर प्रदर्शन कर रहे एक छात्र नेता पर यूनिवर्सिटी के प्रॉक्टर डॉक्टर राकेश सिंह का गुस्सा फूट पड़ा।
उन्होंने एक सिपाही की लाठी लेकर उससे सरेआम छात्र नेता को पीटना शुरू कर दिया। प्रदर्शन करने के लिए छात्र पहले छात्र संघ भवन में इकट्ठा हुए थे, उसके बाद छात्र लाइब्रेरी गेट पर पहुंचे और वहां निलंबन के खिलाफ धरना देकर बैठ गए। इस दौरान छात्रों ने जमकर नारेबाजी की।
इसी बीच इलाहाबाद विश्वविद्यालय के चीफ प्रॉक्टर डॉक्टर राकेश सिंह वहां पर पहुंच गए और उनकी छात्रों के साथ तीखी नोंक झोंक होने लगी। छात्रों से बातचीत के दौरान ही चीफ प्रॉक्टर का गुस्सा फूट पड़ा और उन्होंने पास में खड़े एक सिपाही की लाठी लेकर इलाहाबाद विश्वविद्यालय की आईसा ईकाई के अध्यक्ष विवेक को पीटना शुरू कर दिया। इसके बाद पुलिस ने आधा दर्जन छात्रों को घेराबंदी करते हुए हिरासत में ले लिया है।
उल्लेखनीय है कि इलाहाबाद विश्वविद्यालय में की गई फीस वृद्धि का विरोध कर रहे राजनीति विज्ञान के शोध छात्र एवं आयशा के प्रदेश उपाध्यक्ष मनीष कुमार को एक हफ्ता पहले तीसरी बार यूनिवर्सिटी से निलंबित कर दिया गया था। इसके बाद एक अन्य निलंबित छात्र नेता हरेंद्र यादव को भी यूनिवर्सिटी प्रबंधन ने परिसर में प्रवेश से रोकने के साथ उसे परीक्षा में शामिल होने से रोक दिया गया था। इनके निलंबन के विरोध में मंगलवार को छात्र लाइब्रेरी गेट पर धरना प्रदर्शन करने के लिए पहुंचे थे।