चट मंगनी पट ब्याह- इधर शादी उधर बच्चा- 10 दिन में ही दुल्हन बनी मां

इंस्पेक्टर रूरा समर बहादुर सिंह का कहना है कि गांव के ही 2 युवकों के खिलाफ पीड़िता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया है।

Update: 2023-06-07 08:22 GMT

कानपुर देहात। नई नवेली दुल्हन ने चट मंगनी पट ब्याह और इधर शादी उधर बच्चा की राह पर चलते हुए अपने पति को बच्चे के लिए ज्यादा इंतजार का मौका नहीं दिया। ब्याहकर ससुराल जाने के बाद वापस मायके लौटकर आई नई नवेली दुल्हन ने जब 10 दिन बाद बच्चे को जन्म देकर अपने ताजे तरीन पति को पिता बना दिया तो ससुराल में बुरी तरह से कोहराम मच गया और पति ने पैदा हुए बच्चे को अपनाने से इंकार कर दिया है। दरअसल जनपद कानपुर देहात के भोगनीपुर कोतवाली क्षेत्र के गांव में रहने वाले युवक का ब्याह पिछले महीने की 15 मई को रूरा थाना क्षेत्र के गांव में रहने वाली युवती के साथ हुआ था। चौथी की विदाई के बाद मायके आई युवती को जब 25 मई को पेट में दर्द हुआ तो परिजन उसे लेकर अकबरपुर के एक निजी अस्पताल में पहुंचे।Full View

जहां 26 मई को नई नवेली दुल्हन ने एक बच्ची को जन्म दिया, लेकिन जन्म लेने के थोड़ी देर बाद ही मासूम बच्ची की मौत हो गई थी। मामले की जानकारी मिलने पर उसके पति एवं ससुराल वालों ने युवती को अब अपने घर की बहू स्वीकार करने से इंकार कर दिया है। मामले में पीड़िता ने पुलिस को तहरीर देकर गांव के ही 2 युवकों के ऊपर उसके साथ दुष्कर्म करने का आरोप लगाकर कार्यवाही की गुहार लगाई है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज करने के बाद मामले की छानबीन और आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि युवती ने तहरीर देकर गांव के ही अरुण पाल एवं उसके साथी विनय पाल उर्फ रिंकू पर कई बार दुष्कर्म करने तथा जुबान खोलने पर जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है। पीड़िता का कहना है कि परिजनों ने बदनामी के भय से उसे आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही नहीं करने दी और उसकी शादी करा दी। इंस्पेक्टर रूरा समर बहादुर सिंह का कहना है कि गांव के ही 2 युवकों के खिलाफ पीड़िता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया है।

Tags:    

Similar News