बंटी के साथ पहुंची बुर्कानशीं बबली ने किया कपड़ों जेवरों पर हाथ साफ
बुर्कानशीं महिलाओं के गैंग से बुरी तरह खौफ खाए कारोबारियों ने इन चोरनी महिलाओं की गिरफ्तारी की मांग उठाई है।
संभल। बंटी के साथ दुकान पर पहुंची बुर्कानशीं बबली ने सर्राफ को अपनी लच्छेदार बातों में फंसाकर उस के जेवरातों पर हाथ साफ कर दिया और आराम के साथ वहां से चलती बनी। उधर दूसरे ग्रुप की बुर्कानशीं महिलाओं ने एक कपड़ा कारोबारी की दुकान पर अपना खेल दिखाते हुए बातों ही बातों में उसकी दुकान से कपड़े चोरी कर लिये। चोरी के यह मामले उस समय उजागर हुए जब इन मामलों की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुई। बुर्कानशीं महिलाओं के गैंग से बुरी तरह खौफ खाए कारोबारियों ने इन चोरनी महिलाओं की गिरफ्तारी की मांग उठाई है।
दरअसल संभल के हयातनगर थाना क्षेत्र के सराय तरीन इलाके में कपड़ों की दुकान पर पहुंची बुर्कानशीं महिलाओं ने कारोबारी से अच्छे-अच्छे कपड़े दिखाने को कहा। काफी देर तक कपड़े देखने के बाद बुर्का पहनकर पहुंची महिलाओं ने दुकानदार को अपनी लच्छेदार बातों में उलझा लिया और देखते ही देखते उसकी दुकान से कई जोड़ी कपड़े चोरी कर सहज में अपने पास छिपा लिये और थोड़ी देर बाद कपड़े पसंद नहीं आने की बात कहकर यह महिलाएं वहां से चलती बनी।
उधर बुर्कानशीं महिलाओं का दूसरा ग्रुप एक सर्राफ की दुकान पर पहुंचा। बंटी बबली के रूप में पहुंची इस ग्रुप की महिला एवं पुरुष ने सर्राफ से जेवरात दिखाने के लिए कहा। काफी देर तक सर्राफ बंटी और बबली को नए-नए डिजाइन के जेवरात दिखाता रहा। इसी दौरान बंटी के साथ जेवरात देख रही बुर्कानशीं बबली ने सर्राफा कारोबारी को अपनी लच्छेदार बातों में उलझाया और देखते ही देखते उसकी दुकान से जेवरात चोरी कर अपने पास छुपा लिये। थोड़ी देर में जेवरात पसंद नहीं आने की बात कहकर यह ग्रुप भी वहां से चलता बना।
इस मामले की भी जानकारी उस समय सामने आई जब जेवरात और कपडे कम मिलने पर कारोबारियों द्वारा अपने सीसीटीवी कैमरे की फुटेज देखी गई। इसी तरह की घटनाएं कई अन्य कारोबारियों की दुकान पर भी मुस्लिम महिलाओं के 2 ग्रुपों द्वारा अंजाम दी गई है। वीडियो वायरल होने के बाद कारोबारियों ने थाना प्रभारी से चोरी करके घूमने वाले गैंग के खिलाफ कार्यवाही की आवाज उठाई है।
उधर थाना प्रभारी कर्मपाल सिंह ने बताया है कि उनके संज्ञान में अभी तक इस तरह का मामला नहीं आया है। अगर कारोबारियों द्वारा इस बाबत लिखित शिकायत कराई जाती है तो निश्चित रूप से मामले की जांच कर आरोपी महिलाओं के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।