सर्राफा कारोबारी ने की पत्नी समेत चार बच्चों की हत्या- इलाके में सनसनी

अमित कुमार सिंह समेत कई पुलिस अधिकारी और फोरेंसिक टीम घटनास्थल पर पहुंच गई है।

Update: 2024-11-12 12:32 GMT

इटावा। उत्तर प्रदेश के इटावा जिले के कोतवाली इलाके के लालपुरा में एक सर्राफा कारोबारी ने पत्नी और तीन बच्चों की निर्ममता पूर्वक हत्या का मामला सामने आया है। कारोबारी आत्महत्या की कोशिश करने के लिए रेलवे स्टेशन गया जहां पुलिस ने उनको गिरफ्तार कर लिया है। इस घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गयी।

चार लोगों की सामूहिक हत्या की सूचना मिलने के बाद कल इटावा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार पुलिस उपाधीक्षक, एसपी सिटी अभय नाथ त्रिपाठी, एसडीएम इटावा विक्रम सिंह राघव, अमित कुमार सिंह समेत कई पुलिस अधिकारी और फोरेंसिक टीम घटनास्थल पर पहुंच गई है।

इटावा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार ने सामूहिक हत्याकांड की पुष्टि करते हुए बताया कि सर्राफा कारोबारी मुकेश वर्मा ने अपनी पत्नी और अपने तीन बच्चों की जहरीला पदार्थ खिलाकर के हत्या की यह क्योंकि घटनास्थल से खून का कोई निशान बरामद नहीं हुआ है। फॉरेंसिक टीम पूरे मसले को लेकर के गहनता से जांच करने में जुटी हुई है। पुलिस के अधिकारी भी घटना के बाबत अन्य लोगों से जानकारियां हासिल कर रहे हैं।

मृतकों की पहचान रेखा (42), बड़ी बेटी भव्या (15), बेटी नव्या 13, बेटा अभीष्ट (11) के रूप में हुई है। आरोपी मुकेश वर्मा की पहली बीवी की मौत के बाद उसने रेखा वर्मा से दूसरी शादी की थी। पहली पत्नी से बड़ी बेटी भव्या है जबकि दूसरी पत्नी से एक बेटी ओर एक बेटा था।

स्थानीय लोगों की ओर से ऐसा कहा जा रहा है कि मुकेश वर्मा का घर कल सुबह नौ के आसपास से बंद था। ऐसा आशंका जतायी जा रही है कि जहर देकर के परिवार के एक साथ चार सदस्यों को मारने की घटना कल दिन में किसी वक्त घटित हुई है, लेकिन देर शाम जब मुकेश वर्मा इटावा रेलवे स्टेशन पर आत्महत्या करने के लिए पहुंचे हैं जिसके बाद सामूहिक हत्याकांड की पुष्टि हुई है। मुकेश वर्मा का बड़ा भाई रत्नेश वर्मा इटावा में वरिष्ठ अधिवक्ता है।

सामूहिक हत्याकांड को लेकर के तरह-तरह की चर्चाएं इलाके में चल रही है कुछ लोग ऐसा कह रहे हैं कि मुकेश वर्मा को कारोबार में बड़ा घाटा हुआ है जिसके बाद उन्होंने सामूहिक हत्याकांड की वारदात को अंजाम देने की घटना की है। पुलिस ने इटावा रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार किए गए हत्यारोपी मुकेश वर्मा से गहन पूछताछ शुरू कर दी है।

एसपी संजय कुमार ने बताया कि आरोपी ने पूछताछ में यह स्वीकार किया है कि कारोबारी घाटे के चलते उसने अपने परिवार को और खुद को खत्म करने की योजना तैयार किया है जिसके तहत उसने परिवार के सदस्यों को जहर देकर मौत के घाट उतार दिया है जबकि खुद ट्रेन से कटने की योजना बनाई थी, लेकिन किसी तरीके से ट्रेन से काटने की उसकी योजना विफल हो गई।Full View

Tags:    

Similar News