कार खड़ी करने के विवाद में दागी गोलियां- दुल्हन को ब्याह कर लाए थे घर
धूमधाम के साथ आयोजित किए गए शादी समारोह में ब्याह कर लाई गई दुल्हन को दरवाजे पर उतारने को लेकर विवाद हो गया।
खुर्जा। धूमधाम के साथ आयोजित किए गए शादी समारोह में ब्याह कर लाई गई दुल्हन को दरवाजे पर उतारने को लेकर विवाद हो गया। रास्ते में कार खड़ी होने से नाराज हुए बाइक सवार तीन दबंगों ने सारे राह फायरिंग करते हुए इलाके में हड़कंप मचा दिया। गोली चलने की सूचना पर दौड़ी कोतवाली पुलिस ने आरोपियों को हिरासत में लेकर मामले की जांच पड़ताल करनी शुरू कर दी है।
बुधवार को खुर्जा नगर के मोहल्ला खीरखाना में सवेरे के समय शादी समारोह में ब्याह कर लाई गई दुल्हन को जब दरवाजे पर उतर जा रहा था तो रास्ते में कार खड़ी करने को लेकर एक पक्ष ने विरोध जताया। इसके बाद बाइक सवार तीन युवकों ने कार खड़ी करने के विरोध में तमंचे से दनादन गोलियां चलानी शुरू कर दी। दिन निकलते ही गोलियां चलने की आवाज को सुनकर आस- पड़ोस के लोगों में हड़कंप मच गया।
मौके पर जमा हुए कुछ लोगों ने गोली चला रहे आरोपियों से पिस्तौल छीन कर उनकी पिटाई करनी शुरू कर दी। इसी बीच कोतवाली पुलिस भी जानकारी पाकर मौके पर पहुंच गई और तीनों लड़कों को तमंचे के साथ हिरासत में ले लिया। कोतवाली प्रभारी रवि रत्न ने बताया है कि जांच के बाद बेवजह फायरिंग करने वाले दबंगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।