नाबालिग बच्चे की हत्या के मामले में प्रेमी व प्रेमिका गिरफ्तार
गुंजाबाई का पुत्र वह रफीक खान की टायर पंचर जोड़ने की दुकान पर काम करता था।
मुरैना। मध्यप्रदेश के मुरैना जिले में एक नाबालिग बच्चे की हत्या के मामले में पुलिस ने प्रेमी व प्रेमिका को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि सिविल लाइंस थाना क्षेत्र में गत 27 नवंबर से लापता नाबालिग सीताराम कुशवाह की हत्या के मामले में नाबालिग की माँ गुंजाबाई और उसके कथित प्रेमी रफीक खान को गिरफ्तार कर लिया है। बताया गया कि सीताराम ने गुजांबाई और प्रेमी रफीक को आपत्तिजनक स्थिति में देकर वीडिया बना लिया था। इसकी भनक आरोपियों को लगने पर रफीक ने सीताराम को बाइक पर बैठाकर बीहड़ में ले गया और जहां उसकी गला घोंटकर हत्या कर दी।
पुलिस ने नाबालिग सीताराम कुशवाह (14) का शव कल जिले के सरायछोला थाना क्षेत्र स्थित चंबल के बीहड़ों से बरामद कर लिया है। गुंजाबाई का पुत्र वह रफीक खान की टायर पंचर जोड़ने की दुकान पर काम करता था।