दुर्गा पंडाल में फेंका काला कपड़ा- पब्लिक ने लगाया जाम- 2 बहनें अरेस्ट
आयोजकों ने किसी तरह से तीनों को वहां से हटाते हुए इसकी जानकारी चोरी कस्बे में बनी अस्थाई पुलिस चौकी पर दी।
बस्ती। चोरी बाजार में आयोजित किए गए भगवती जागरण में उस समय स्थिति अत्यंत तनाव पूर्ण हो गई, जब हिजाब पहनकर एक युवक के साथ पहुंची दो लड़कियों ने दुर्गा प्रतिमा और भजन गायक पर अलग-अलग काला कपड़ा फेंक दिया। इस दौरान तीनों ने इस्लाम जिंदाबाद और पाक समर्थन में नारे भी लगाए। आयोजकों किसी तरह तीनों को वहां से हटाया। मंगलवार को लोगों ने इस घटना के विरोध में सड़क पर जाम लगा दिया है।
बस्ती जनपद के परशुरामपुर थाना क्षेत्र के चोरी बाजार में महानवमी के मौके पर मां भगवती जागरण का कार्यक्रम आयोजित किया गया था। जिसमें शामिल होने के लिए अनेक पुरुष और महिलाओं के साथ बच्चे भी पहुंचे थे।
आरोप है कि अचानक हिजाब पहने दो लड़की एवं एक युवक वहां पर पहुंचे और वह हंगामा करने लगे। इस दौरान दोनों बहनों ने काले कपड़े निकालकर एक प्रतिमा की तो दूसरा भजन गायक के तरफ फेंक दिया। इस दौरान तीनों ने इस्लाम जिंदाबाद और पाकिस्तान के समर्थन में नारे भी लगाए।
आयोजकों ने किसी तरह से तीनों को वहां से हटाते हुए इसकी जानकारी चोरी कस्बे में बनी अस्थाई पुलिस चौकी पर दी। आरोप है कि पुलिस ने रात भर जब इस मामले को लेकर कोई कार्यवाही नहीं की तो मंगलवार को सवरे चोरी बाजार और आसपास के क्षेत्र से गांव वाले मौके पर जुटने लगे।
सभी ने चोरी- मसकनवा रोड को बाधित करते हुए जाम लगा दिया। सवेरे से लगा जाम तकरीबन 11:00 बजे तक अनवरत रूप से चलता रहा। घंटों बाद हंगामें की जानकारी पाकर परशुरामपुर थाना अध्यक्ष पुलिस को साथ लेकर मौके पर पहुंचे और जाम हटवाने की कोशिश की। लेकिन यातायात बाधित कर रहे ग्रामीण कार्यवाही की मांग पर डटे रहे।
पब्लिक को हटाने के लिए पुलिस ने हल्का बल प्रयोग भी किया, लेकिन कोई भी अपने स्थान से टस से मस नहीं हुआ। बाद में पता चला कि पुलिस ने काला कपड़ा फेंकने वाली आरोपी दोनों बहनों को हिरासत में ले लिया है, जबकि उनके साथ आया युवक फरार है। जिसकी पुलिस द्वारा तलाश की जा रही है।