कुत्ता भोकने के विवाद में गई भाजयुमो नेता के पिता व भाई की जान

पालतू कुत्ता भौंकने के विवाद में दो पक्षों के बीच हुई फायरिंग में 2 लोगों की जान चली गई है।;

Update: 2023-06-11 09:40 GMT

भोपाल। पालतू कुत्ता भौंकने के विवाद में दो पक्षों के बीच हुई फायरिंग में 2 लोगों की जान चली गई है। पैर में गोली लगने से घायल हुए एक अन्य व्यक्ति को गंभीर अवस्था के चलते इलाज के लिए हायर सेंटर भेजा गया है। रविवार को देवास जनपद के सतवास थाना क्षेत्र के गांव गोला भूटान में रहने वाले जाट समाज के देदड एवं गोदारा परिवार के बीच पालतू कुत्ते के भौंकने के मामले को लेकर कहासुनी हो गई। दोनों पक्षों के बीच पहले से चली आ रही राजनीतिक रंजिश के चलते इस विवाद ने थोड़ी ही देर में विकराल रूप धारण कर लिया।Full View

इस दौरान अंजाम दी गई फायरिंग में भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष अनिल गोदारा के पिता कैलाश गोदारा और चचेरे भाई राजेश पुत्र नारायण गोदारा की गोली लगने से मौके पर ही मौत हो गई। फायरिंग की इस घटना में सुनील गोदारा के पैर में गोली लगी है। मामले की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल हुए व्यक्ति को इलाज के लिए अस्पताल में भिजवाया, जहां से गंभीर हालत के चलते उसे इंदौर के लिए रेफर कर दिया गया है। पुलिस ने दोनों शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं। एसडीओपी ज्योति उमठ ने बताया है कि दो पक्षों के बीच हुए विवाद में फायरिंग की घटना को ध्यान में रखते हुए आसपास के थानों की पुलिस को मौके पर तैनात किया गया है।

Tags:    

Similar News