अग्निपथ के विरोध में बीजेपी का दफ्तर फूंका, एमएलए की गाड़ी पर पथराव

नई योजना अग्निपथ के विरोध में उतरे युवाओं द्वारा नवादा में बीजेपी के दफ्तर में तोड़फोड़ करते हुए

Update: 2022-06-16 10:48 GMT

नई दिल्ली। केंद्र सरकार की ओर से देश की तीनों सेनाओं में लाई गईनई योजना अग्निपथ के विरोध में उतरे युवाओं द्वारा नवादा में बीजेपी के दफ्तर में तोड़फोड़ करते हुएआगजनी कर दी गई है। युवाओं के विरोध के चलते बीजेपी दफ्तर की इमारत धू-धू करके जल उठी। इस दौरान भाजपा विधायक के काफिले पर भी युवाओं द्वारा हमला किया गया है और महिला विधायक की गाड़ी पर पथराव करते हुए उसके शीशे तोड़ दिए गए हैं।

बृहस्पतिवार को केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना के विरोध में बिहार के युवाओं के भीतर लावा फूट पड़ा है। सेना की भर्ती की तैयारियों में लगे युवाओं ने सड़क पर उतरने के बाद नवादा स्थित बीजेपी दफ्तर पर पहुंचकर बुरी तरह से तोड़फोड़ की और फिर उसे आग के हवाले कर दिया। युवाओं द्वारा लगाई गई आग से बीजेपी का दफ्तर धू-धू करके जल उठा है।

प्रजातंत्र चौक पर प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थियों ने नवादा आ रही वारसलीगंज की बीजेपी विधायक अरुणा देवी की गाड़ी पर पथराव कर दिया। महिला विधायक इस दौरान युवाओं की ओर से किए गए पथराव की चपेट में आने से बाल-बाल बच गई और वह गाडी से उतरकर पैदल ही मौके से जान बचाकर निकल गई।

पथराव की चपेट में आकर भाजपा की महिला एमएलए की गाड़ी के शीशे टूट कर चकनाचूर हो गए हैं। गाड़ी चला रहे ड्राइवर समेत कार में बैठे अन्य लोगों को चोटे आई हैं।

Tags:    

Similar News