बीजेपी नेताओं का थाने पर बवाल गाली गलौज कर पुलिस से धक्का मुक्की
पुलिस दोनों को थाने ले गई थी, जहां दोनों पक्षों ने आपस में समझौता कर लिया था।
कानपुर। भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता पर मारपीट के मामले में एफ आई आर दर्ज किए जाने के विरोध में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने थाने पहुंचकर जमकर बवाल काटा। आरोप है कि इस दौरान गाली गलौज करते हुए जमकर पुलिस के साथ धक्का-मुक्की की गई और थाने में पुलिस के खिलाफ जमकर नारे भी लगाए गए। तकरीबन 2 घंटे तक चले हंगामे के बाद एडीसीपी ने भाजपा कार्यकर्ता की तरफ से भी एफ आई आर दर्ज कर हंगामे को शांत किया। महानगर के जरौली फेस-2 के रहने वाले शशांक द्विवेदी का भाजपा कार्यकर्ता शोभित दीक्षित के साथ किसी बात को लेकर विवाद हो गया था। मामले की जानकारी पाकर मौके पर पहुंची पुलिस दोनों को थाने ले गई थी, जहां दोनों पक्षों ने आपस में समझौता कर लिया था।
आरोप है कि इसके बाद 5 जून को एक बार फिर से शोभित दीक्षित ने करण दिक्षित, रवि प्रकाश पांडे एवं अनुज पांडे को साथ लेकर शशांक द्विवेदी को इतना पीटा कि उसका हाथ टूट गया और फ्रैक्चर आ गया। कॉलर बोन टूटने की वजह से यह मामला एक बार फिर से थाने पहुंच गया। बर्रा पुलिस ने जिला अस्पताल ले जाकर कराई गई पीड़ित की जांच के आधार पर शशांक की तहरीर पर बीजेपी नेता के खिलाफ मारपीट की धाराओं में एफ आई आर दर्ज कर कार्यवाही शुरु कर दी।
बस इसी बात को लेकर भाजपा नेता राकेश तिवारी की अगुवाई में सैकड़ों बाजपाई सोमवार की देर रात बर्रा थाने पहुंच गए और वहां पर बवाल काटते हुए हंगामा किया। बीजेपी नेता राकेश तिवारी समेत आधा सैकड़ा से भी अधिक भाजपाइयों ने थाने का घेराव करते हुए पुलिस के साथ जमकर गाली-गलौज करते हुए धक्का-मुक्की की। इस दौरान पुलिस के खिलाफ थाना परिसर में जोरदार नारे भी लगाए गए। आरोप है कि बर्रा थाना प्रभारी मानवेंद्र सिंह और एसीपी संतोष सिंह के साथ भी भाजपाइयों द्वारा धक्का-मुक्की की गई।
बवाल बढ़ता हुआ देखकर कई थानों की पुलिस मौके पर बुलाई गई। भाजपा नेता बर्रा थाना प्रभारी मानवेंद्र सिंह को सस्पेंड करने की मांग को लेकर जब थाने में धरने पर बैठ गए। मौके पर पहुंची एडीसीपी साउथ अंकिता शर्मा ने भाजपा कार्यकर्ता की तहरीर पर पीड़ित के खिलाफ भी क्रॉस एफ आई आर दर्ज करने और मामले की जांच एसीपी नौबस्ता को करने के निर्देश दिए।